कुष्ठ रोग कोई छुआछूत व आनुवंशिक जन्मजात बीमारी नहीं : डॉ पी कृष्णमूर्ति
वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में ऑडिटोरियम हॉल मैं कुष्ठरोग( लेप्रोसी ) बीमारी पर चार दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षात्मक बैठक 2019 का आयोजन डेमियन फाउंडेशन के द्वारा हुआ। इस अवसर पर डीएफआईट चैयरमैन डॉ पी. कृष्णमूर्ति के द्वारा लेप्रोसी बीमारी का लक्षण एवं इलाज के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि यह रोग कोई छुआछुत का अथवा आनुवंशिक जन्मजात बीमारी नही है ।
गिरियक : वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में ऑडिटोरियम हॉल में कुष्ठरोग( लेप्रोसी ) बीमारी पर चार दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन डेमियन फाउंडेशन के द्वारा हुआ। इस अवसर पर डीएफआईट चैयरमैन डॉ पी. कृष्णमूर्ति के द्वारा लेप्रोसी बीमारी का लक्षण एवं इलाज के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि यह रोग कोई छुआछुत का अथवा आनुवंशिक जन्मजात बीमारी नहीं है अपितु यह एक मामूली बीमारी है, जो एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होता है। कुष्ठ रोग अन्य रोगों की तुलना में कम संक्रमण होता है। जनसमुदाय में इस बीमारी एवं इसके उपचार और रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जाए इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की शुरूआत में ही रोग को पहचान कर डॉक्टर से परामर्श एवं जांच करवा ली जाए तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इससे शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है। इसका इलाज कुछ मामलों मे 6 माह एवं कुछ मामलों में रोगी के स्वस्थ होने में एक साल से ऊपर भी हो सकता है।
इस अवसर पर पावापुरी वर्धमान मेडिकल कॉलेज में डेनियल फाउंडेशन इंडिया एवं विम्स पावापुरी के संयुक्त तत्वाधान में लेप्रोसी विषय पर डॉ क्लेयर वेल्लूट गोल्ड परीक्षा का आयोजन हुआ । इस परीक्षा में विम्स पावापुरी के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें थ्योरी मार्किंग के आधार पर 17 लोगों को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए चुना गया। परीक्षा के दौरान 20 कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीज भी शामिल रहे। थ्योरी परीक्षा में विम्स के मुनचुन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर डॉक्टर कृष्णमूर्ति चेयरमैन डीएफआईपी के द्वारा मुनचुन कुमार को गोल्ड मेडल प्राइज से सम्मानित किया गया। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को विम्स के प्राचार्य डॉ पी के चौधरी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।