Bihar Land News: भू-माफियाओं का एक और बड़ा खेल, सरकारी जमीन की कर दी बिक्री; देखकर पुलिस के उड़े होश
Bihar Land News बिहार के हिलसा में भू-माफियाओं का कारनामा सामने आया है। लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर पदाधिकारी जहां दौड़ लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भू-माफिया सरकारी जमीन को बेचने में लगे हुए हैं। नया मामला हिलसा थाना क्षेत्र के खोरमपुर से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

संवाद सहयोगी, हिलसा। Bihar Land News एक तरफ पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दौड़ लगा रहे हैं। दूसरी तरफ भू माफिया सरकारी जमीन पर मिट्टी गिराकर जमीन को बेचने में लगे हुए हैं। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के खोरमपुर वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी से जुड़ा हुआ है।
इस मामले में हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी द्वारा गांव के पास सरकारी जमीन को मिट्टी भरकर अपने कब्जा में लिया जो नाविश है। वह भी जनता का सेवक है। सरकारी जमीन को विक्रय करने के लिए ग्राहक भी खोज डाला।
ग्रामीणों को जब सरकारी जमीन विक्रय करने के लिए जानकारी मिली तो हिलसा सीईओ के पास आवेदन दिया गया। थानाध्यक्ष के पास भी सरकारी जमीन बेचने की सूचना के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया। सीईओ ने तत्काल जमीन पर पहुंचकर मामले की जांच की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच के दौरान जानकारी मिली कि जिस जमीन पर मिट्टी भराई की गई है। वह जमीन खेत का पटवन है। सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किसान द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को प्रेषित किया गया।
इस आवेदन में साफ शब्दों में कहा गया है कि वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी सरकारी जमीन में मिट्टी भराई कर जमीन को बेचना चाह रहे हैं। हालांकि, इस मामले में वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी के पर्सनल मोबाइल पर कई बार पक्ष लेने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं किए। पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।