Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स: बिहार के लड़कों ने कबड्डी लीग मैच में गोवा को रौंद सबको चौंकाया

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार बालक कबड्डी टीम ने गोवा को 74 अंकों के विशाल अंतर से हराया। राजगीर में हुए इस मुकाबले में बिहार ने 88 अंक बनाए जो कि एक रिकॉर्ड है। इस जीत के साथ बिहार टीम ने अंडर-18 बालक वर्ग में अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है। वहीं एक अन्य मैच में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 10 अंकों से पराजित किया।

    By MANOJ KUMAR Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 05 May 2025 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे दिन चल रहा कबड्डी का मुकाबला। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, राजगीर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तत्वावधान में राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी एंड कॉम्प्लेक्स कैंपस के इंडोर हॉल स्थित कबड्डी कोर्ट में आयोजित दूसरे दिन के कबड्डी मुकाबले में पुल ए तथा पुल बी से दो-दो टीमों के बीच जमकर दांव पेंच चले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-18 बालिका वर्ग से दिन के समय पहला कबड्डी मुकाबला पुल ए के छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान के बीच हुआ।

    दोनों टीम ने आपस में जमकर अपने दांव-पेंच दिखाएं। जिसमें राजस्थान ने 43 अंक प्राप्त किया, जबकि छत्तीसगढ़ ने 33 अंक हासिल किया। इस तरह से राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 10 अंकों से पराजित किया।

    वहीं, दूसरे मुकाबले में पुल ए बालक वर्ग से आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच मैच हुआ। जिसमें आंध्र प्रदेश ने 43 अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ के 37 अंक के मुकाबले 06 अंक से जीत दर्ज की।

    बिहार ने गोवा को रौंदा

    तीसरे कबड्डी मुकाबले में पुल बी बालक वर्ग से बिहार बनाम गोवा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें बिहार बालक टीम के कबड्डी के खिलाड़ियों ने गोवा को रौंद डाला। दोनों टीम के बीच जमकर खींचतान हुई।

    बिहार के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन।

    जिसमें बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 88 अंक प्राप्त किया। जबकि, गोवा मात्र 14 अंक तक ही सीमित रही। इस कबड्डी मुकाबले में बिहार ने रिकॉर्ड 74 अंक से गोवा पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा।

    आज के मैच को जीतकर बिहार पुरूष टीम ने पिछले रविवार की शाम अंडर 18 पुल बी के बालिका कबड्डी टीम के हार की क्षतिपूर्ति भी की।

    खिलाड़ियों के बीच जमकर हुई खींचतान।

    अंडर 18 बालक वर्ग बिहार कबड्डी टीम ने अपने पहले लीग मुकाबले को जीतकर जता दिया है कि आगे के सभी मुकाबलों में बिहार टीम अपने अंको की बहार से आगे बढ़ती जाएगी।

    बिहार ने गोवा को रौंदा।

    वहीं, चौथे मुकाबले में पुल बी बालिका टीम से तमिलनाडु ने 26 अंक एवं उत्तरप्रदेश ने 28 अंक प्राप्त किए। जिसमें उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 02 अंकों से हराकर लीग में अपनी स्थिति मजबूत की। 

    2017 से हो रहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स

    मालूम हो खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है। जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।

    2025 का संस्करण सातवां है और इसमें 27 खेलों को शामिल किया गया है। पहली बार यह प्रतियोगिता बिहार में हो रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Khelo India Youth Games 2025: तीरंदाजी में महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार के खिलाड़ियों का जलवा

    Khelo India Youth Games:वॉलीबॉल के पहले मैच में बिहार को मिली करारी शिकस्त, पश्चिम बंगाल ने हराया