Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन ज्योति ब्लड बैंक खुला, आसानी से मिलेंगे प्लेटलेट्स व प्लाज्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 11:49 PM (IST)

    बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित जीवन ज्योति सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को जीवन ज्योति ब्लड बैंक की शुरुआत कर दी गई। उद्घाटन रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन गंगोत्रा और फस्ट लेडी अंजू सलूजा गंगोत्रा ने संयुक्त रूप से किया।

    Hero Image
    जीवन ज्योति ब्लड बैंक खुला, आसानी से मिलेंगे प्लेटलेट्स व प्लाज्मा

    बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित जीवन ज्योति सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को जीवन ज्योति ब्लड बैंक की शुरुआत कर दी गई। उद्घाटन रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन गंगोत्रा और फस्ट लेडी अंजू सलूजा गंगोत्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि रोटेरियन डॉ सुजीत कुमार ने बड़ी पहल की है। ब्लड बैंक में मरीजों को आसानी से ब्लड प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उपलब्ध होंगे। जिससे मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। ब्लड बैंक के संचालक डॉ सुजीत कुमार ने कहा कि नालंदा जिले में यह पहला ब्लड बैंक है, जहां ब्लड प्लेटलेट्स और प्लाज्मा एक ही जगह मिलेंगे। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर प्रीति रंजना ने कहा कि यहां 24 घंटे ब्लड प्लाज्मा और प्लेटलेट्स उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार, ब्लड बैंक के संयोजक मुकेश कुमार, असिस्टेंट गवर्नर विजय कुमार यादव, पटना मिड टाउन के अध्यक्ष अभिषेक अकेला, डॉ सियाशरण प्रसाद, डॉ अरविद कुमार सिन्हा, रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा, रोटेरियन विनोद कुमार गुप्ता, मोजहिर, परमेश्वर महतो व महेश लोहानी के अलावे कई रोटेरियन मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .....................

    एम डब्ल्यू टीम के 20 सदस्यों ने किया रक्तदान

    .............

    बिहारशरीफ : जीवन ज्योति ब्लड बैंक के उद्घाटन समारोह में मार्निंग वॉकर टीम के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया। जिससे वैसे गरीब मरीजों को लाभ मिल सकेगा, जो ब्लड खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते। टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि सारे मेंबर्स निश्चित समय अंतराल पर ब्लड डोनेट करते रहेंगे। जीवन ज्योति अस्पताल की पहल काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर टीम के सदस्य पंचम नारायण, संजीव कुमार, राजीव कुमार ,गोपाल जी, सुभाष सिंह ,गिरीश कुमार, रविद्र कुमार, अंकित कुमार, प्रमोद कुमार ,डॉ अरविद कुमार सिन्हा ,अनिल कुमार ने रक्तदान किया।