Bihar Politics: नीतीश कुमार को झटका, कद्दावर नेता ने थामा जन सुराज का दामन; और मजबूत हुए पीके
Bihar Politics बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका लगा है। जदयू के एक बड़े नेता ने आज जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 26 वर्षों से वह जदयू से जुड़े हुए थे। उनके इस कदम से जन सुराज को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार में आगामी कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जिसको लेकर बिहार में नेताओं द्वारा एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जाने का क्रम जारी है।
चुनाव से पहले नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता उनकी पार्टी छोड़ प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल हो गए हैं। जन सुराज में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
शनिवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौहान 26 वर्षों से समता पार्टी काल से ही लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रह कर पार्टी को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे थे।
उन्होंने इस राजनीतिक करियर में संगठन के कई पदों पर रहकर पार्टी के रैली सम्मेलन एवं चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नोनिया बिंद बेलदार समाज से आते हैं चौहान
धर्मेंद्र चौहान इस्लामपुर विधानसभा के ढेकवाहा पंचायत अंतर्गत ग्राम कस्तूरी बिगहा के निवासी हैं। यह नोनिया बिंद बेलदार समाज से आते हैं।
यह बिहार राज्य नोनिया बिंद बेलदार महासंघ के प्रदेश के संयोजक हैं जिन्होंने, अपने समाज को गोलबंद करने के लिए लगातार बैठकें और सम्मेलन करते रहते हैं।
उसी की देन है कि आज पूरे प्रदेश में समाज के लोग जागरूक हुए हैं। यह अति पिछड़ा अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंच के भी संयोजक हैं।
धर्मेंद्र चौहान के जनता दल यूनाइटेड को छोड़ने से पार्टी को गहरा झटका लगा क्योंकि, इस समाज के लोग विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को जिताने या हराने में अहम भूमिका निभाते हैं।
नीतीश कुमार को बड़ा झटका
चौहान के पार्टी छोड़ने का खामियाजा 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। आज वह हजारों समर्थकों के साथ एकंगरसराय के सुखदेव अकादमी के मैदान में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के समक्ष जन सुराज पार्टी का सदस्यता ग्रहण की।
जिससे नई पार्टी जन सुराज को काफी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि बिहार बदलाव भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का संकल्प लिए परिवारवाद से मुक्त सरकार बनाने के लिए प्रशांत किशोर जी के सही सोच सही लोग के साथ बदलाव का हिस्सा बनने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं।
उन्होंने कहा की जन सुराज को मजबूत करने के लिए वह गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक दिन रात मेहनत करेंगे और उनके सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इनके साथ इस्लामपुर भाजपा के महामंत्री नीरज कुमार चंद्रवंशी ने भी जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।