Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में हथियारबंद बदमाशों ने की ग्राहक सेवा केंद्र में घुस दो लाख साठ हजार की लूट

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    नगरनौसा के महमदपुर गाँव में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 2 लाख 60 हजार रुपये की लूट की। बदमाशों ने संचालक को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

    Hero Image
    ग्राहक सेवा केंद्र में घुस दो लाख साठ हजार की लूट

    संवाद सूत्र, नगरनौसा, (नालंदा)। थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में गुरुवार को तीन की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख साठ हजार रुपये लूट लिए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग साढ़े दस बजे बाइक पर सवार तीन बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र के पास पहुंचे, उनमें से दो बदमाश मास्क लगाकर ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि तीसरा व्यक्ति बाइक पर ही बैठा रहा। तभी ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी के संचालक संदीप पटेल को अपने कब्जे में ले लिया और दराज में रखे करीब दो लाख साठ हजार रुपए की लूट कर ली। भागने के दौरान बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र का शटर बाहर से लगा दिया और बड़े ही आराम से बाइक पर बैठकर तीनों लुटेरे रामघाट की ओर निकल गए।

    ग्राहक सेवा केंद्र के पास मौजूद लोगों को घटना का एहसास तब हुआ। जब शटर उठाकर सीएसपी संचालक ने शोर मचाना शुरू किया। तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। हिलसा एएसपी शैलजा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद नगरनौसा थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है।

    बदमाशों के भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। एफएसएल टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।