Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में वेना थाना क्षेत्र के बेसबक गांव के खंधा के पईन में डूबने से अधेड़ की हुई मौत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    रहुई थाना क्षेत्र के बेसबक गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई जो रेलवे में नौकरी करते थे। पारिवारिक कलह के कारण वह तनाव में थे और दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    वेना थाना क्षेत्र के बेसबक गांव के खंधा के पईन में डूबने से अधेड़ की हुई मौत।

    संवाद सूत्र, रहुई(नालंदा)। थाना क्षेत्र के सुपासंग पंचायत के बेसबक गांव के खंधा में शनिवार की सुबह पईन किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई।

    मृतक की पहचान बेसबक गांव निवासी ललन साव के अड़तीस वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार वर्मा के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि जितेंद्र कुमार वर्मा रेलवे ग्रुप डी में गुजरात में नौकरी करते था। घरेलू कलह की वजह से मृतक की पत्नी उन्हें छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहती थी। इसी वजह से वह दो साल पूर्व ही नौकरी भी छोड़कर गांव में ही आकर रहने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कारणों वह काफी तनाव में रह रहे थे और उनका दिमागी हालत भी ठीक नहीं रहता था। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक शुक्रवार की शाम घर से बाहर जाने के बाद पुनः वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया। वहीं घटना की जानकारी शनिवार की सुबह में राहगीरों के द्वारा दी गयी।

    स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रहूई से धमौली जाने वाली सड़क के सुपासंग गांव के समीप पानी भरे पईन किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के प्रयास से शव की पहचान कर ली गई। मृतक के दो पुत्र हैं जिनमें बड़े की उम्र दस व छोटे पुत्र की उम्र आठ साल है।

    थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति का दिमागी हालत ठीक नहीं रहता था। पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner