Bihar: भाजपा नेता RCP सिंह के भाई के पोते को बदमाशों ने मारी गोली, पटना रेफर; सम्राट ने CM नीतीश पर बोला हमला
RCP Singh पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के ममेरे भाई के पोते प्रगति कुमार उर्फ पिंटू को रविवार की देर शाम अपराधियों ने उसके घर के पास ही पीठ में गोली मार दी और भाग निकले। गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पीएससीएच रेफर कर दिया। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की है।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। Bihar Crime: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के ममेरे भाई के पोते प्रगति कुमार उर्फ पिंटू को रविवार की देर शाम अपराधियों ने उसके घर के पास ही पीठ में गोली मार दी और भाग निकले।
गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पीएससीएच रेफर कर दिया। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की है।
एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और दूसरी टीम पीड़ित का बयान लेने के लिए पटना के लिए प्रस्थान कर चुकी है। एसडीपीओ राजगीर को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है।
विवाद की बात आई सामने
सिलाव के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि पिंटू व उसके परिचित ग्रामीण सल्लन महतो के बीच गत चार दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, परंतु किसी पक्ष ने कोई सूचना नहीं दी थी। विवाद का कारण पता किया जा रहा है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इधर, जख्मी पिंटू कुमार ने सदर अस्पताल में कैमरे के सामने कहा कि सल्लन महतो व उसके सहयोगी उसे आरसीपी सिंह के किसी कार्यक्रम में जाने से मना करते थे, उसने कहा कि वे उसके परिवार के सदस्य हैं, तब भी वह नहीं माना।
आरसीपी सिंह से मिलकर घर लौटते ही मारी गोली
रविवार को वह अस्थावां के मालती गांव में आरसीपी सिंह से मिलकर घर लौटा ही था, इस बीच सल्लन अपने भाई व अन्य सहयोगियों के साथ आ धमका और घर से कुछ बातचीत के बहाने बुलाकर पीठ में गोली मार दी।
मुख्य आरोपित सल्लन की पत्नी नविता सिन्हा सिलाव उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य है। वहीं, पिंटू की पत्नी पटना के किसी बैंक में कार्यरत है, उनके दो बच्चे हैं।
सम्राट चौधरी ने महागठबंंधन सरकार को घेरा
इधर, घटना को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंंधन सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर घायल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि चाचा भतीजे की सरकार बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।