Rajgir News: हाईटेक हुआ राजगीर का डिग्री कालेज, पाटलिपुत्र विवि के कुलपति ने ICT लैब का किया लोकार्पण
राजगीर के राजकीय डिग्री कॉलेज में आई.सी.टी. लैब का लोकार्पण किया गया। कुलपति प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षकों को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. मोसर्रत जहां ने कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की। आई.सी.टी. लैब में 20 कंप्यूटर और अन्य उपकरण हैं जिससे छात्रों को लाभ होगा।
संवाद सहयोगी, राजगीर। राजकीय डिग्री कालेज राजगीर में आई.सी.टी. लैब के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसका उद्घाटन, मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह के अलावा, काॅलेज की प्राचार्या डा मोसर्रत जहां व किसान कालेज सोहसराय के प्राचार्य डा दिव्यांशु कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कुलपति ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्राथमिक तौर पर अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी बरतें। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य के रूप में पिछले 08 वर्षों के कार्यानुभव को साझा किया और कहा कि यह कालेज सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, जो कि कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है।
प्राचार्या डॉ मोसर्रत जहां द्वारा विभिन्न गतिविधियों सहित महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने कालेज में अगले सत्र से पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने की घोषणा भी की और कालेज की आधारभूत संरचना संवर्द्धन को लेकर अपने स्तर से प्रयास करने की बात कही।
प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां ने कहा कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्तपोषित आई.सी.टी. लैब में 20 कम्प्यूटर, 03 स्क्रीन टीवी तथा 01 लैपटॉप से लैस किया गया है। सरकार के इस पहल से डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे।
कालेज के बर्सर ने कालेज की स्थापना से के बाद के वर्षों में नवनियुक्त शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। कहा कि शुरुआती दौर में कालेज के सीमित संसाधनों का सदुपयोग के साथ, हर चुनौतियों का सामना करते हुए विश्वविद्यालय के निर्देशन में कार्य को निष्ठापूर्वक संपन्न करने का हरसंभव प्रयास किया हैं।
उन्होंने डिग्री कॉलेज की बढ़ती महत्ता पर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवश्यक संसाधनों की मांग की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ धीरेन्द्र उपाध्याय ने तो धन्यवाद ज्ञापन कार्यभार हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शारदा कुमारी ने किया।
इस अवसर पर प्रॉक्टर डा कामना, नामांकन प्रभारी डा कुमार सोनू शंकर, परीक्षा नियंत्रक डा हैदर, खेल पदाधिकारी डॉ राहुल प्रसाद, समाजशास्त्र के अध्यापक डॉ सुभाष चंद्र एवं मनोज कुमार, भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार एवं डॉ रूपम शर्मा पीटीजेएम के पूर्व प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।