आपसी मनमुटाव भूल कर गले मिलने का त्योहार है होली: महेन्द्र यादव
रंगों का त्योहार होली आपसी सौहार्द एकता और भाईचारे का प्रतीक है। आपसी मनमुटाव भूलकर गले लगाने का नाम है होली। प्रतिस्पर्धा और आगे आने की होड़ में आज लो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, राजगीर : रंगों का त्योहार होली आपसी सौहार्द, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। आपसी मनमुटाव भूलकर गले लगाने का नाम है होली। प्रतिस्पर्धा और आगे आने की होड़ में आज लोग रिश्ते नातों और एक दूसरे से मैत्री पूर्ण की भावना से बहुत दूर होते जा रहे हैं। आइये हम सभी संकल्प लें। रंगोत्सव होली का त्यौहार शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे के माहौल में मनाएंगे और हम सभी साथ चलकर एक नये समाज का निर्माण करेंगे। यह बातें समाजसेवी महेन्द्र यादव ने आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बुधवार को कही। इस दौरान समाजसेवियों में अशोक यादव, प्रशान्त कुमार उर्फ बबलू, सोनू यादव, भूषण महतो, संजय गुप्ता, मो हसन अकबर उर्फ स्टीफन, करौल सिंह, गोरेलाल चौधरी, वाल्मीकि सिंह आदि लोगों ने अपनी राय प्रकट किए। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रसाद, शारदा सिंह, अरविद महतो, भोला राम, नरेश प्रसाद, संतोष कुमार, शिवकुमार सिंह, विजय सिंह, कमलजीत कुमार, शैलेन्द्र महतो, सिपाही जी, प्रो. कृष्णा प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों ने होली मिलन समारोह में जमकर लगाए ठुमकें
बिहारशरीफ : स्थानीय कागजी मोहल्ला स्थित बिहार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हें कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक होली की गीत एवं फिल्मी होली गीत प्रस्तुत कर दर्शकों एवं विद्यालय परिवार का मंत्र मुग्ध कर दिया। जैसे ही बच्चों ने अपनी तान छेड़ी गोरिया करके सिगार ,अंगना में पिसे ली हरदिया, वहीं होली खेले रघुवीरा एवं रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे की शुरुआत करते ही मौजूद बच्चे एवं शिक्षक के सभी सदस्यों ने अपने आप को नहीं रोक सके। वह भी रंगों में सराबोर होते हुए थिरकने लगे और होली का लुत्फ उठाया। विद्यालय निदेशक अनिल सिन्हा ने रंग गुलाल लगाते हुए लोगों को होली की बधाईयां दी। इस मौके पर प्राचार्य रमनी सिन्हा, सृष्टि भूषण, शिक्षक राजकिशोर प्रसाद, तेजस्वी सुमन, शबाना खातून, मिस सदफ, मिस चांदनी, मिस राबिया, मनीष, मिस मुस्कान सहित विद्यालय के नन्हें कलाकार स्वेच्छा भूषण, राहुल वर्मा, सनी, सक्षम, काजल, करिश्मा, शुभम सहित अन्य छात्र - छात्राएं मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।