हेलो टीचर : इतिहास में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों ने लिए टिप्स
नालंदा। इतिहास विषय की इंटर परीक्षा में अच्छे अंक कैसे परीक्षार्थी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकार ...और पढ़ें

नालंदा। इतिहास विषय की इंटर परीक्षा में अच्छे अंक कैसे परीक्षार्थी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकारी शनिवार को हेलो टीचर कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों से परीक्षार्थियों ने टेलीफोन से लिए। परीक्षार्थियों ने विशेषज्ञों से पूछा कि वे इतिहास विषय में कैसे कौन से उपाय से अच्छे अंक ला सकते हैं। छोटे प्रश्न का उत्तर कितने शब्दों में तथा बड़े प्रश्नों का उत्तर कितने शब्दों में देने पर अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं। वहीं कुछ परीक्षार्थी विशेषज्ञों से वस्तुनिष्ट प्रश्नों की संख्या कितनी होगी और उसमें से कितने प्रश्नों का उत्तर सही लिखने पर कितना अंक मिल सकता है इसकी जानकारी विशेषज्ञों से लिए। इस दौरान कुछ परीक्षार्थी ने पूछा कि क्या इतिहास के प्रश्नों का उत्तर अंग्रेजी में दिया जा सकता है। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याओं की जानकारी लेने के लिए संपर्क किए थे। विशेषज्ञों ने परीक्षार्थियों को बताया कि अच्छे अंक लाने के लिए दिए जाने वाले प्रश्नों को पूरी गहनता से पढ़े। प्रश्नों का उत्तर लिखते समय शु्द्ध लिखावट के साथ अच्छी वर्तनी का प्रयोग निश्चित शब्द सीमा तथा लघुउत्तरी प्रश्नों का उत्तर 30 शब्दों में देने, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर 100 से 125 शब्दों देने का सलाह परीक्षार्थियों को दिए। वहीं परीक्षार्थियों को विशेषज्ञों ने सलाह दिया कि जो महत्वपूर्ण तथ्य सहित उत्तर लिखें तो उसको अंडर लाइन कर दें ताकि परीक्षक की नजर उसपर आसानी से पड़ सके।
इस अवसर पर इतिहास से संबंधित प्रश्न करने वाले परीक्षार्थी में अल्ताफ अंसारी, गुंजन कुमार, प्रदीप कुमार, खुशबू कुमारी, राजेश कुमार, पंकज कुमार व गीता कुमारी आदि इंटर के परीक्षार्थियों ने विशेषज्ञों से परीक्षा के संबंध में अहम जानकारी हेलो टीचर कार्यक्रम के माध्यम से लिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।