स्वास्थ्य विभाग का बीसीएम रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,आशा कार्यकर्ता बनाने के लिए 40 हजार मांगे
नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड में निगरानी ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर आशुतोष कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी आशा कार्यकर्ताओं की बहाली में रिश्वत मांगने की शिकायत पर हुई। आरोपी को पटना स्थित मुख्यालय भेज दिया गया है।
संवाद सूत्र, इस्लामपुर। प्रखंड में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (बीसीएम) आशुतोष कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।
निगरानी के डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद ने बताया कि इस्लामपुर वार्ड संख्या 20 की रशीदा परवीन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया के दौरान बीसीएम ने उनसे चयन सुनिश्चित करने के लिए 40 हज़ार रुपये की मांग की थी।
शिकायत की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते ही आरोपी अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आशुतोष कुमार को पटना स्थित मुख्यालय भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और स्थानीय स्तर पर भी इस प्रकरण की चर्चा जोर पकड़ रही है।
बता दें कि आशुतोष कुमार थरथरी थाना क्षेत्र के राजा बाद गांव के रहने वाले हैं, पहले एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पदस्थापित रहे हैं। इस छापेमारी टीम में डीएसपी श्याम बाबू, के अलावे डीएसपी नागेंद्र कुमार, निरीक्षक योगेंद्र कुमार , सहायक अवर निरीक्षक रविशंकर, मणिकांत एवं राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।