Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा कॉलेज में युवाओं के लिए खोला जाएगा सेहत केंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 12:37 AM (IST)

    बिहारशरीफ। बिहार स्वास्थ्य समिति बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में एक सेहत केंद्र खोलने जा रही है। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं। उसी के निमित्त कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डॉ बिनित लाल एवं दो छात्र अमित कुमार एवं निधि कुमारी को पीयर एडूकेटर बनाया गया है। तीनों को पटना में दो दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।

    Hero Image
    नालंदा कॉलेज में युवाओं के लिए खोला जाएगा सेहत केंद्र

    बिहारशरीफ। बिहार स्वास्थ्य समिति बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में एक सेहत केंद्र खोलने जा रही है। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं। उसी के निमित्त कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डॉ बिनित लाल एवं दो छात्र, अमित कुमार एवं निधि कुमारी को पीयर एडूकेटर बनाया गया है। तीनों को पटना में दो दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। डॉ लाल ने बताया कि राज्य के 28 कॉलेजों में सेहत केंद्र खोला जा रहा है। जिसके संचालन के लिए बिहार स्वास्थ्य समिति अलग से धन का आवंटन करेगी। उन्होंने बताया कि यह सेहत केंद्र युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न प्रकार के रोगों से सम्बंधित भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास करेगी। युवाओं के बहिर्मुखी विकास का भी प्रयास करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयर एडूकेटर अमित कुमार एवं निधि कुमारी ने बताया कि कार्यशाला से काफ़ी कुछ सीखने को मिला। जिसे वे अब अपने कॉलेज के युवाओं के बीच सेहत केंद्र के माध्यम से साझा करेंगे। प्राचार्या प्रो श्यामा राय ने नोडल पदाधिकारी एवं दोनों छात्रों को बधाई दी। कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि पूरे नालंदा जिले में एकमात्र नालंदा कॉलेज को चुना गया। सेहत केंद्र को एक मॉडल बनाएंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि कार्यशाला में परिवार नियोजन, मानसिक स्वास्थ्य, संचार, समाजिक भ्रांतियां आदि विषयों पर परिचर्चा की गई। जिसमें कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने भी भाग लिया।

    बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति, एड्स नियंत्रण समिति, रेड रिबन क्लब और पोपुलेसन फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 'सेहत केंद्र' की कार्यप्रणाली को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पटना में किया गया।