Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मो. खुर्शीद के विधान पार्षद बनाए जाने पर खुशी की लहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Apr 2018 05:38 PM (IST)

    राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन को विधान पार्षद बनने के बाद नालंदा जिला राजद के

    मो. खुर्शीद के विधान पार्षद बनाए जाने पर खुशी की लहर

    राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन को विधान पार्षद बनने के बाद नालंदा जिला राजद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आज राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विधान पार्षद बनने के उपलक्ष में गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर नवनिर्वाचित विधान पार्षद मोहम्मद मोहसिन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राजद के द्वारा दी गई कमान के ऊपर मैं पूरी तरह से खरा उतरने का काम करूंगा। पार्टी को मजबूत करने के लिए नालंदा जिले में नए सिरे से कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम साझा किया जाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष के चुनाव में हुई गड़बड़ी को लेकर पूर्व में हुए खींचतान के सवालों पर नवनिर्वाचित विधान पार्षद मोहम्मद खुर्शीद साहब ने कहा कि नालंदा जिले में राजद एक है और एक ही रहेगी जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जो भी बाधाएं आई है उसके निवारण के लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कमेटी को भेजा गया है जल्दी इस पर कोई अहम फैसला आ जाएगा। वहीं दूसरी और राजद नेता मजहर आलम ने कहा कि नालंदा जिले में जो जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर खींचतान शुरू हुई है उसका हमें बेहद अफसोस है । हालांकि इस स्वागत समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के वर्तमान जिलाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर नदारद दिखे। जिसके ऊपर राजद नेता के द्वारा लगन का हवाला देते हुए सफाई भी दी। लेकिन पार्टी के वरीय नेता व जिलाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर का स्वागत समारोह से गायब होना पार्टी में हो रहे जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर हुए खीचतान को दर्शाता है। इस मौके पर उपेंद्र यादव, फिरोज खान, श्रवण यादव,सर्फुद्दीन साह,महेश यादव अधिवक्ता, सज्जाद साह,ललन यादव,सुबोध यादव,रौशन गुप्ता,सफी अहमद,चन्दन गुप्ता के अलावे कई कार्यकत्र्ता इस स्वागत समारोह में शामिल हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें