Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा के इस्लामपुर के पांच गांव को मिलेगी शहरी सुविधांए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 11:16 PM (IST)

    बिहारशरीफ। इस्लामपुर प्रखंड के पांच गांव के ग्रामीण अब शहरी कहलाएंगे। उन सभी को अब पंचायत की सुविधा ना मिलकर शहरी सुविधाएं मिलेगी। इस्लामपुर नगर पंचा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नालंदा के इस्लामपुर के पांच गांव को मिलेगी शहरी सुविधांए

    बिहारशरीफ। इस्लामपुर प्रखंड के पांच गांव के ग्रामीण अब शहरी कहलाएंगे। उन सभी को अब पंचायत की सुविधा ना मिलकर शहरी सुविधाएं मिलेगी। इस्लामपुर नगर पंचायत अपग्रेड होने के बाद नगरपरिषद बनाने के बाद इस्लामपुर का दायरा अब चार किलोमीटर अधिक बढ़ गया है। नगरपरिषद बनाने की घोषणा के बाद नप चुनाव के पहले इसका गठन कर लिए जाने की पूरी उम्मीद दिख रही है। अब आने वाले समय में नगर पंचायत नहीं बल्कि नगरपरिषद का चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बताया जाता है कि चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में परिवर्तन के साथ कई वार्डों के बढ़ने के आसार बढ़ गये हैं, फिलहाल नगरपंचायत में 19 वार्ड हैं लेकिन बरडीह पंचायत को नगरपरिषद में समाहित हो जाने से इन गांवों में विकास की रफ्तार बढ़ेगी, जैसे- स्ट्रीट लाइट, साफ- सफाई, पार्क की व्यवस्था, बढ़ती ठंढ़ में अलाव की व्यवस्था सहित विकास से संबंधित यहां शहरी सुविधाएं बढ़ेगी, बरडीह पंचायत को नगरपरिषद में शामिल होने से सिर्फ इस्लामपुर ही नहीं बल्कि बरडीह क्षेत्र का भी भूगोल बदलेगा। पूर्व में बरडीह पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य विकास की गाथाएं लिखते थे लेकिन नगरपरिषद में आने के बाद यहां नगरपरिषद बोर्ड ही विकास की गाथाएं लिखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरडीह पंचायत का इस्लामपुर नगरपरिषद में समाहित होने के बाद अब पंचायत के बरडीह, बरडीह मठ, कासिमपुर, खेदनबिगहा सहित कोबिल गांव के कुल 7560 ग्रामीण अब देहाती नहीं बल्कि शहरी कहलाएंगे।

    ------------------------

    19 की जगह 28 भी हो सकती है वार्ड संख्या : यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस्लामपुर नगरपरिषद में वार्ड की संख्या बढ़कर 19 से 28 या इससे अधिक भी हो सकती है क्योंकि इस्लामपुर नगरपंचायत के कई वार्ड ऐसे हैं जो काफी बड़े हैं। वहीं बरडीह पंचायत की आबादी भी वार्ड संख्या को बढ़ा सकती है।

    ------------------------

    बढ़ सकते हैं रोजगार के अवसर : नगर पंचायत के नगरपरिषद में अपग्रेड के बाद इस्लामपुर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। नये वार्ड के गठन से यहां होल्डिग टैक्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सफाई के कार्य सहित अन्य विकास के कार्य भी बढ़ेंगे। इसके लिए सफाईकर्मियों में बढ़ोत्तरी, कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी से रोजगार के अवसर मिलेंगे।