हरनौत और सरमेरा में जिप की एक-एक सीट बची, दो पर नए चेहरे
8वें चरण में हरनौत प्रखंड एवं सरमेरा प्रखण्ड में जिला परिषद सदस्य की दो-दो सीट के चुनाव नतीजे में दोनों प्रखंडों से एक-एक सीट पर कब्जा कायम रहा। जबकि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : 8वें चरण में हरनौत प्रखंड एवं सरमेरा प्रखण्ड में जिला परिषद सदस्य की दो-दो सीट के चुनाव नतीजे में दोनों प्रखंडों से एक-एक सीट पर कब्जा कायम रहा। जबकि एक-एक सीट पर नया चेहरे की जीत हुई।
हरनौत पश्चिमी क्षेत्र के जिला पार्षद कमलेश पासवान ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। इन्होंने 5437 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू कुमारी को 780 मतों से पराजित किया। कमलेश पासवान चंडी प्रखंड के दयालपुर गांव के निवासी हैं। वे साल 2011 से 2016 तक वे चंडी पश्चिमी क्षेत्र के जिला पार्षद रहे थे।
वहीं,चंडी पूर्वी क्षेत्र की जिला पार्षद सुनीता देवी चुनाव हार गयीं। वह निकटतम प्रतिद्वंदी भी नहीं रह सकीं। यहां से अशोक की पत्नी ममता देवी चुनाव जीत गयीं।
सरमेरा प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र से जिला पार्षद नरोत्तम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गये हैं। इन्होंने 8311 मत प्राप्त कर आशीष रंजन को 4570 मतों से पराजित किया। वहीं सरमेरा पूर्वी क्षेत्र के जिला पार्षद रघुनाथ राम न सिर्फ चुनाव हारे बल्कि वे निकटतम प्रतिद्वंदी भी न रह सके। यहां से 2972 मत प्राप्त कर अशोक कुमार सिन्हा ने प्रवीण कुमार को मात्र 18 मतों से पराजित किया।
----------------------
जदयू के जोर के बावजूद पूर्व जिप अध्यक्ष चुनाव हारीं
-------------------------
हरनौत पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से इस बार जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुनीता कुमारी भी किस्मत आजमा रही थीं। चंडी प्रखंड के कचलपुर निवासी अनिरुद्ध कुमार उर्फ लाटो चौधरी की पत्नी सुनीता काफी पीछे चली गईं।
सुनीता देवी साल 2011 से 2016 तक जिला परिषद के अध्यक्ष रहीं थीं।
............
सरमेरा प्रखंड की सभी आठों पंचायत के मुखिया हारे, हर जगह महिलाएं आसीन
-------------------
फोटो : 13 से 21 तक संवाद सूत्र, सरमेरा : सरमेरा प्रखंड की सभी आठ पंचायतों में बड़ा उलट-फेर हो गया। सभी पंचायत के मुखिया चुनाव हार गए। रोचक यह कि सभी आठों पंचायत की मुखिया महिलाएं हीं बनीं। मलावां से मुखिया पद पर वीणा कुमारी, केनार पंचायत से रूबी देवी, धनुकी से सीमा कुमारी, मीरनगर से बाबी कुमारी, हुसेना से अर्जना कुमारी, चेरो से रिकू देवी, ससौर पंचायत कुमारी प्रेमलता, इसुआ पंचायत से मुखिया पद के लिए मणि देवी ने जीत हासिल की। ---------------------
मीरनगर की दोबारा सरपंच बनीं श्यामा
.................
मीरनगर पंचायत से सरपंच पद पर श्यामा देवी ने पुन: जीत हासिल कर ली।उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी किरण देवी को 1873 मतों से हराया। श्यामा देवी को 2534 मत मिले जबकि किरण देवी ने 661 मत ही मिल सके। -------------------------- वीणा ने तोड़ा एक परिवार का 20 साल का वर्चस्व
---------------
शुक्रवार की सुबह 9.45 बजे पहला परिणाम सरमेरा की मलावा पंचायत का आया। वीणा ने अपनी जीत महिलाओं के नाम की। कहा, वे काफी दिनों से घरेलू महिलाओं को सिलाई, कटाई, बुनाई का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद और स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण देती आ रही थीं। मुखिया पद के लिए अपने चौथे प्रयास में सफलता पाई। लगातार हार से निराश नहीं होने का वीणा बड़ा उदाहरण हैं।
वीणा देवी पहली बार चुनाव जीती हैं। इन्होंने विजय कुमार को हराया। वे पति-पत्नी 20 साल से मलावां पंचायत के मुखिया थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।