Patna news: एकंगर सराय में सड़कों पर लगेंगे पेवर ब्लॉक, बदलेगा शहर का नजारा
एकंगर सराय नगर पंचायत सौंदर्यीकरण के लिए तत्पर है। मुख्य सड़कों पर पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया है जिससे शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी और कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पहले चरण में वार्ड 13 में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम शुरू होगा। इससे सड़कें साफ और आकर्षक बनेंगी।
जागरण संवाददाता, एकंगरसराय। एकंगरसराय नगर पंचायत में सौंदर्यीकरण को लेकर ठोस पहल जारी है। हाईमास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरों से रोशनी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद अब शहर की मुख्य सड़कों को नया रूप देने का काम शुरू हो गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद पूनम कुमारी और उपमुख्य पार्षद सरिता देवी की पहल पर पटना रोड, इस्लामपुर रोड, जहानाबाद रोड और बिहार रोड के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि बारिश और पानी के रिसाव से होने वाली गंदगी और कीचड़ की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा।
पहले चरण में वार्ड नंबर 13 की पार्षद उषा देवी की अनुशंसा पर व्यापार मंडल से प्रखंड कार्यालय चौक होते हुए इस्लामपुर रोड के पश्चिमी भाग में सड़क किनारे पेवर ब्लॉक बिछाने का काम किया जाएगा। इसके लिए कनीय अभियंता संजीव कुमार को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
वर्तमान में नालियों में पानी व कीचड़ जमा होने तथा सड़क किनारे गड्ढों के कारण न केवल दृश्य बदसूरत हो जाता है, बल्कि पैदल चलने वालों को भी भारी असुविधा होती है। पेवर ब्लॉक लगने के बाद मुख्य सड़कें साफ, चिकनी व आकर्षक दिखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।