डॉ सुनीति सिन्हा बनीं आईएमए की नई अध्यक्ष
नालंदा। आईएमए के नए अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार की शाम शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनीति
नालंदा। आईएमए के नए अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार की शाम शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनीति सिन्हा व सचिव के तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजना ने कार्यभार संभाला। स्थानीय आईएमए भवन में शुक्रवार की देर शाम बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सतीश एवं सचिव डॉ. अभिषेक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव को अपनी जिम्मेदारी सौंप दी है। डॉ. राजेश को एक बार फिर से कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। इस अवसर पर डॉ. सुनीति सिन्हा ने कहा कि आईएमए चिकित्सकों के लिए संघर्ष करता रहेगा। चिकित्सकों ने जो जिम्मेदारी उन पर सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानारी के साथ निभाने का कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आईएमए के माध्यम से सामाजिक कार्यो में भी भाग लेने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईएमए को और भी मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मेडिकल साइंस के नवीन तकनीक की जानकारी सभी चिकित्सकों को मिले और वो अपडेट हो सके, इसकी व्यवस्था भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्था के गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखा जायेगा। चिकित्सकों को होने वाली सभी समस्या का समाधान किया जायेगा। डॉ.सुनीति ने कहा कि चिकित्सकों व आम जनता के बीच की दूरी बढ़ती जा रही है, यह अच्छा संकेत नहीं है। हम सभी लोगों को मिल कर यह दूरी कम करनी होगी। आईएमए की सचिव डा.रंजना ने कहा कि संस्था का उद्देश्य चिकित्सकों की समस्या के समाधान के साथ जनता की सेवा भी करना है। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि आईएमए को नयी ऊंचाई मिले यही कामना करता हूं। डॉ. सुनीति एक ऊर्जावान चिकित्सक हैं। निवर्तमान सचिव डॉ. अभिषेक ने कहा कि जितना संभव हो सका हमने संस्था के हित में काम किया। आईएमए हम सभी का है। डॉ. सचिदानंद ने कहा कि आईएमए को आगे बढ़ाने में जो भी सहयोग मांगी जाएगी मैं खड़ा रहूंगा। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अर¨वद प्रसाद सिन्हा ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि आईएमए की कमान आधी आबादी को सौंपी गयी है। यह संस्था एक परिवार की तरह है जिसे सुंदर बनाना होगा। इस अवसर पर डॉ. सियासरण, डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. एम.एम आलम, डॉ. मनोज, डॉ. अजय, डॉ. अशोक, डॉ. मिथिलेश, डॉ. ममता रानी, डॉ. निर्मला, डॉ. सुनील, डॉ. ममता कौशाम्बी के अलावा जिले के कई डॉक्टर मौजूद थे। मंच का संचालन डॉ. हेना श्यामल ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।