By rajesh kumarEdited By: Prateek Jain
Updated: Tue, 07 Nov 2023 07:41 PM (IST)
Bihar Dhan Kharidi वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान अधिप्राप्ति कार्य 15 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। जिले को वित्तीय वर्ष में कितनी मात्रा में धान अधिप्राप्ति करनी है। यह लक्ष्य अभी प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन धान की वाजिब कीमत क्या होगी यह जानकारी राज्य स्तर से प्राप्त हो गया है। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। धान बेचने वाले किसानों का सत्यापन बायोमीट्रिक से दर्ज होगा।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान अधिप्राप्ति कार्य 15 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। जिले को वित्तीय वर्ष में कितनी मात्रा में धान अधिप्राप्ति करनी है। यह लक्ष्य अभी प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन धान की वाजिब कीमत क्या होगी यह जानकारी राज्य स्तर से प्राप्त हो गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राज्य सरकार ने ए श्रेणी की धन की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल तथा साधारण श्रेणी यानी मोटा धान 2183 रुपए क्विंटल निर्धारित किया है। यह जानकारी मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने धान अधिप्राप्ति को ले जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दी।
धान अधिप्राप्ति की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। धान बेचने वाले किसानों का सत्यापन बायोमीट्रिक से दर्ज होगा। किसानों का निबंधन मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के सत्यापन के उपरांत ही होगा। अब साधारण वाहन से धान की ढुलाई नहीं होगी, धान की ढुलाई जीपीएस लगे वाहन से पैक्स से राइस मिल तक होगी।
डीएम ने कहा कि धान की ढुलाई करने वाले वाहन का निबंधन तथा जीपीएस की जांच कर, जीपीएस र्टैकिंग अधिकारी के मोबाइल से होगी। डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति संबंधित शिकायतों के अनुश्रवण के लिए जिलास्तर पर कोषांग का गठन किया जा रहा है।
कितने पैक्स व व्यापार मंडल करेंगे धान अधिप्राप्ति जिले में इस वित्तीय वर्ष में धान अधिप्राप्ति के लिए 205 पैक्स व व्यापार मंडल को स्वीकृति दी गई है। वहीं, अन्य पैक्स व व्यापार मंडल जिनका इन सूची में नाम नहीं है उसका चयन निर्धारित प्रावधान के तहत करने की कार्रवाई चल रही है।
भंडारण क्षमता लगभग 34 हजार 446 मैट्रिक टन
जिले में एसएफसी के 10 सीएमआर यानी कि चावल भंडारण के लिए गोदाम है। इन गोदामों की भंडारण क्षमता लगभग 34 हजार 446 मैट्रिक टन है।
वहीं, सीएमआर की भंडारण के लिए निजी गोदामों को भाड़े पर लेने के लिए पहल करने को कहा गया है। सीएमआर भंडारण जहां जिस गोदाम में होगा, वहां की निगरानी के लिए तीसरी आंख मौजूद रहेगी।
टास्क फोर्स की बैठक में कौन रहे उपस्थित धान अधिप्राप्ति को ले प्रथम टास्क फोर्स की बैठक में डीएम के अलावा डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स प्रतिनिधि के तौर पर मुजफरा के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, लोहरा पैक्स अध्यक्ष विजय कृष्ण प्रसाद आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।