Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar in Nalanda : नालंदा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश ने लगा दी सौगातों की झड़ी

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:55 PM (IST)

    Nalanda News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी। नीतीश कुमार नालंदा के नानंद गांव पहुंचे और कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम नीतीश कुमार ने 820 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम नीतीश की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया है। सीएम नीतीश लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं।

    Hero Image
    नालंदा के लोगों को मिलने वाली है सौगात (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिलाव (नालंदा)। Nalanda News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नालंदा जिले में 820 करोड़ रुपये की लागत से बनी 263 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाब, सुंदर पार्क और वातानुकूलित डिजिटल हुनर पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश ने नालंदा के लोगों को क्या-क्या दिया

    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महादलित परिवारों को 12 नवनिर्मित मकान सौंपे, जिनमें बिजली, पानी और बागवानी की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा, पांच दिव्यांगों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल और चार लाभुकों को प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस की चाबियां सौंपी गईं। किसानों को भी इस कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया, जहां दो किसानों को हेरिंग योजना के तहत 12 लाख रुपये की सब्सिडी का चेक सौंपा गया। जीविका दीदियों को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

    सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

    इसके बाद सीएम ने राजगीर कुंड परिसर स्थित नवनिर्मित यात्री विश्राम भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद वे बिंद प्रखंड पहुंचे, जहां 96.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बेनार-सकसोहरा मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण परियोजना का शिलान्यास किया।बिहारशरीफ में भी मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

    जिसमें मुख्य रूप से फिटनेस पार्क (22.38 करोड़ रुपये),बाबा मनीराम अखाड़ा तालाब सौंदर्यीकरण (3.28 करोड़ रुपये),ई-लाइब्रेरी (8.10 करोड़ रुपये) रामचंद्रपुर बस स्टैंड (9.45 करोड़ रुपये) शामिल है।

    इसके बाद सीएम नालंदा स्थित मत्स्य हैचरी, मोहनपुर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने हैचरी का निरीक्षण किया और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    सीएम नीतीश ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की

    मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    इस कार्यक्रम में मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग शहरों में प्रगति यात्रा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi: राशन कार्ड में 5 नाम तो किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान की राशि? आसान भाषा में समझें यहां

    Bihar Jamin Survey: आसान भाषा में 'कैथी लिपि' के बारे में पढ़ें यहां, अमीन ने खुद बताई अंदर की एक-एक बात