वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज पावापुरी में लगा गई 2 करोड़ की सिटी स्कैन
गिरियक : गंभीर रूप से सिर में चोट लगने वाले मरीजों को अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वर्द्धमान मह
गिरियक : गंभीर रूप से सिर में चोट लगने वाले मरीजों को अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज पावापुरी में सीटी स्कैन का उद्घाटन मंगलवार को डॉ जेके दास और अधीक्षक डॉक्टर ज्ञान भूषण ने संयुक्त रूप से किया। इस इकाई के खुलने से अब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। सिटी स्कैन मशीन की कुल लागत 2 करोड़ के आसपास है। इसका संचालन स्पंदन डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करेगी। इस मशीन में एक इमेज को 16 स्लाइस करने की क्षमता है। यह मशीन दोहरे स्त्रोत प्रौद्योगिकी से लैस है, जो बिना किसी गलती के तेजी से स्कैन करने में सक्षम है। इस दौरान मरीजों को सांस रोकने की भी कोई जरूरत नहीं है। अस्पताल अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण व प्राचार्य जे के दास ने बताया कि सरकारी दर पर मरीजों का सिटी स्कैन किया जाएगा। अस्पताल में प्रतिदिन कई ऐसे मरीज आते हैं, जिनके सिर में अंदरूनी चोट होती है। इसका पता उपर से नहीं लग पाता। पहले यहां सिटी स्कैन सुविधा नहीं होने का कारण मरीज को पीएमसीएच या इंदिरा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाता था। वहां पहुंचने में देर होने पर कई घायल रास्ते में ही दम तोड़ देते थे। इस मौके पर सभी डॉक्टर व वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित रहे। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण ने सबसे पहले अपना सीटी स्कैन करवा कर रिजल्ट देखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।