25 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
नालंदा। जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी विभागों के सभी पदाधिकारी व कर्मी हरहाल में मतदान महापर्व में शामिल होकर मतदान करने की शपथ लेंगे। यह जानकारी रविवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय मतदान दिवस समारोह सभी शिक्षण संस्थानों में मनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की जवाबदेही जिला जनसंपर्क तथा पंचायती राज विभाग को दिया गया है। इसके अलावा अन्य विभागों को भी इसका प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। डीएम ने बताया कि इसके लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र नाथ सभी नव पंजीकृत निर्वाचकों के लिए बैच तैयार कर उनके बीच वितरित कराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।