Bihar Sharif: सीबीआई के हत्थे चढ़े बिहारशरीफ के आयकर अधिकारी, 10 हजार घूस मांगने का आरोप
Bihar News सीबीआई की टीम ने बिहारशरीफ के आयकर विभाग से एक आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि आधार कार्ड में शुद्धीकरण को लेकर आईटीओ धर्मेंद्र कुमार द्वारा 10 हजार की मांग की जा रही थी। शिकायत पर सीबीआई पटना की टीम आयकर विभाग पहुंची। इसके बाद टीम अधिकारी को आपने साथ ले गई।
बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। सीबीआई की टीम ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित आयकर विभाग में छापामारी कर आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
शहर के ही विजेंद्र कुमार की शिकायत पर सीबीआई पटना की टीम बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित आयकर विभाग पहुंची। रात के करीब 12 बजे तक सीबीआई की टीम ने आयकर कार्यालय में कम्प्यूटर और कागजात खंगाले। इसके बाद टीम अधिकारी को आपने साथ ले गई।
10 हजार की घूस मांगने का आरोप
शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि आधार कार्ड में शुद्धीकरण को लेकर आईटीओ धर्मेंद्र कुमार द्वारा 10 हजार की मांग की जा रही थी। विजेंद्र की शिकायत का सत्यापन होने के बाद सीबीआई की टीम ने आईटीओ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की टीम ने मचाई हड़कंप
सीबीआई की टीम जैसे ही बिहारशरीफ आयकर विभाग के कार्यालय पहुंची, अधिकारियों व पदाधिकारियों में हड़कंप मच गई। लोगों ने अपने-अपने काम छोड़कर भागने में भलाई समझी। हालंकि, टीम के कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।