Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 सितम्बर को आयोजित बिहारशरीफ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 27 हजार 252 मामले सूचीबद्ध

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 11:25 PM (IST)

    11 सितम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार प्रायोजित है। सम्पूर्ण देश में एक ही तिथि को ...और पढ़ें

    Hero Image
    11 सितम्बर को आयोजित बिहारशरीफ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 27 हजार 252 मामले सूचीबद्ध

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : 11 सितम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार प्रायोजित है। सम्पूर्ण देश में एक ही तिथि को यह लोक अदालत में आयोजित किया जाएगा। मालूम हो जिला प्राधिकार 9 जुलाई 21 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे के मामले में पूरे राज्य में सातवें रैंक पर रहा था। इस आयोजन के द्वारा इसमें और भी सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकाधिक मामलों के निपटारा के साथ गराीबों को अधिकाधिक न्यायिक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। इस आयोजन में दोनों पक्षों के सुलह के माध्यम से सुलहनीय विवादों के निपटारे के लिए कुल 27 हजार 252 मामले सूचीबद्ध् हैं। इसके लिए सभी पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जा चुका है। इनमें बैंक ऋण के 25 हजार 158, बीएएसएनएल 498 सुहनीय अपराधिक व सिविल 724, दावा 88, बिजली चोरी व बिल 687 एनआईएक्ट 44 तथा वैवाहिक 53 मामले हैं। 31 अगस्त से इन मामलों का इस आयोजन के तहत प्री काउंसेलिग के द्वारा निपटारा किया जा रहा है। आज खनन मामलों का इसी के तहत निपटारा किया जायेगा। परन्तु इसमें इसे ही मामलों का काम्पाउडिग शुल्क जमा करने के बाद वाद का निपटारा होगा। जिसमें चार्जसीट आ चुका है। ग्रामीण पंचायत के विवादित मामलों को भी इसके तहत निपटारा के लिए जोड़ा गया है। निपटारे के लिए सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों संघ सचिव ने पूर्व में ही बैठक कर मुख्य बिदुओं पर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया था। जिसके अनुसार आवश्यकता पर लचीलापन अपनाने का सुझाव दिया गया। जिससे अधिकाधिक और सुविधा जनक निपटारा लोक अदालत के न्यायिक लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्धेश्यों की पूर्ति हो । सचिव ने पैनल अधिवक्ता और पीएलभी को इसमें सक्रिय भूमिका निभाकर तथा पक्षकारों को इसके लाभ की जानकारी देकर आयोजन में भाग लेने को प्रेरित करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें