नालंदा में सड़क किनारे खड़ी कार में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली गाड़ी
बिहारशरीफ के नूरसराय थाना क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी पर तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है और शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

संवाद सूत्र, बिहारशरीफ। नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप एक खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते सुजुकी कंपनी की यह कार धू-धू कर जलने लगी।
आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी बुझाने की हिम्मत नहीं जुटाई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक सहायता पहुंची, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक किसी काम से प्रखंड कार्यालय के पास गाड़ी पार्क कर चला गया था। गनीमत रही कि उस समय कार के भीतर कोई सवार नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। कार में आग लगने के बाद आसपास धुआं और लपटें तेजी से फैलने लगी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
करीब आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। कार मालिक की पहचान कर पूछताछ की जाएगी, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में चाबी लगी हुई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी होगी।
हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, अगर समय रहते आग पर काबू पा लिया जाता तो गाड़ी को बचाया जा सकता था, लेकिन आग लगने की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार लपटों में घिर गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।