Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nalanda: घर से बुलाकर व्यवसायी की हत्या, पहुंचते ही हो गई थी मौत की आहट; भागने लगे तो गोलियों से छलनी किया

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 11:53 AM (IST)

    बिहारशरीफ में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी। घटना सुबह तीन बजे की है। अपराधियों ने उन्हें फोन कर घटनास्थल पर बुलाया था। उन्होंने भागने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

    Hero Image
    घर से बुलाकर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या। जागरण

    बिहारशरीफ, जागरण संवाददाता। नालंदा के बिहारशरीफ स्थित दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में सोमवार की अहले सुबह बदमाशों ने एक व्यवसायी को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाले व्यवसायी स्वर्गीय नथुन यादव के (40) वर्षीय पुत्र संतोष कुमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने बताया कि संतोष कुमार के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से सुबह तीन बजे फोन आया और यह कहकर उसे घर से बुलाया गया कि उसके मुर्गी फार्म में लाइट कटी हुई है, जिसके बाद वह घर से मोटरसाइकिल लेकर गांव के बाहर अपने मुर्गी फार्म के पास पहुंचा। यहां पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने संतोष के शरीर में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई ।

    सुबह जब ग्रामीण घूमने के लिए गांव से बाहर निकले तो खून से लथपथ संतोष की लाश गांव से बाहर निकलने वाली सड़क पर पड़ी हुई देखी, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। संतोष के भाई मिथलेश यादव ने बताया कि जमीनी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका जमीनी विवाद किससे चल रहा है।

    घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और मामले की जांच में जुट गए। मौके से पुलिस ने चार खोखा भी बरामद किया है। डीएसपी डा. शिबली नोमानी ने कहा कि हत्या के कारणों का जल्द खुलासा हो जाएगा। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मोबाइल पर आखिरी कॉल किसका था, उसकी जांच की जा रही है। जमीन विवाद के एंगल को खंगाला जा रहा है।

    जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर भागे थे संतोष

    मुर्गी फार्म में लाइट कटने की सूचना पर संतोष जैसे ही बाइक लेकर मुर्गी फार्म के पास पहुंचा, उसे बदमाशों की मौजूदगी का अहसास हो चुका था। उन्होंने अपनी बाइक को मुर्गी फार्म के पास लगाकर भागने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पोल्ट्री फार्म से कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने सिर में और सीने में 4 गोली मार हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश संतोष का मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गए।

    किराना स्टोर भी चलाते थे संतोष

    ग्रामीणों ने बताया कि संतोष कुमार गांव में मुर्गी फार्म और किराना स्टोर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। संतोष की दो पत्नियों से कुल पांच बच्चे हैं। स्वजन की चित्कार गांव में गूंज रही है। पूर्व एमएलसी राजू यादव के आने के बाद पुलिस को शव उठाने दिया गया। एमएलसी ने परिजनों को ढाढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही बदमाशों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।