Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल; विरोध में NH-33 किया जाम

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:56 PM (IST)

    नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के पटेल एग्रो एथेनाल प्लांट के समीप गुरुवार की रात सड़क हादसा हुआ। इसमें पिता की मौत हो गई। आठ साल का पुत्र जख्मी है। बिहारशरीफ की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी थी। घटना के बाद लोगों ने विरोध में एनएच 33 को जाम कर दिया।

    Hero Image
    घटना के बाद विलाप करते स्वजन। जागरण।

    संवाद सूत्र, परवलपुर। बेन थाना क्षेत्र के पटेल एग्रो एथेनाल प्लांट के समीप से गुरुवार की रात तकरीबन दस बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने आठ वर्षीय पुत्र राजू कुमार के साथ घर लौट रहे थे। परवलपुर स्थित छोटू धर्म कांटा के पास पहुंचते ही बिहारशरीफ की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में पिता विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा राजू कुमार घायल हो गया।विवेक कुमार परवलपुर प्रखंड के गदाईचक निवासी विकेश कुमार है। शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे परवलपुर स्थित सतमुहमा पुल के पास ग्रामीणों ने विकेश कुमार का शव रखकर एनएच -33 को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

    परवलपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 10:00 बजे पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि बेन मोड़ से पूरब सड़क पर एक्सीडेंट हुआ है। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल बालक का अस्पताल में इलाज करवाया जबकि बालक के पिता का शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

    गदाईचक के ग्रामीणों ने बताया कि विकेश कुमार अकेले ही किसी तरह से अलमुनियम फैक्ट्री में काम करते थे और काम का शिफ्ट खत्म होने के बाद गुमटी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।