Nalanda News: हड़ताल पर राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव और अंचल अमीन को मिला नया टास्क
बिहारशरीफ में राजस्व कर्मचारी 7 मई से हड़ताल पर हैं जिससे विभागीय कार्य बाधित हो रहा है। राजस्व विभाग ने पंचायत सचिवों और अंचल अमीनों को यह कार्यभार सौंपा है जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। हड़ताली कर्मचारियों को लैपटॉप जमा करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीएम ने प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। राजस्व कर्मचारी अपनी 17 सूत्री मांग को लेकर पिछले सात मई से हड़ताल पर हैं।
इनके हड़ताल पर चले जाने से इनका विभागीय कार्य प्रभावित न हो इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कर्मचारी के कार्यों का संपादन हो सके इसके लिए अब जिम्मेदारी पंचायत सचिव तथा अंचल अमीन को दिया है।
राजस्व कर्मचारियों के विभागीय कार्य किस तरह पंचायत सचिव व अंचल अमीन करेंगे, इसके लिए 26 मई यानी कि सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन लोगों को विभागीय प्रशिक्षण दिया गया है।
वहीं, हड़ताली राजस्व कर्मचारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने सरकारी लैपटॉप संबंधित अंचलाधिकारी के पास अविलंब जमा कर दें।
वहीं, यह भी चेतावनी दिया गया है कि अगर सरकारी लैपटॉप जमा नहीं किया गया तो विभाग गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने पर मजबूर हो जाएगा।
वहीं, जो पंचायत सचिव तथा अमीन राजस्व कर्मचारी के कार्य करने के लिए अधिकृत किए गए हैं उनको निर्देश दिया गया है कि वे अपना डिजिटल सिग्नेचर बनवा लें। उसके उपरांत अपना बिहार भूमि पोर्टल पर आईडी बनाते हुए एक्टिवेट करने हेतु जिला राजस्व शाखा को पत्र अविलंब भेजने का आदेश दिया गया है।
यह जानकारी सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर ने देते हुए बताया कि आईटी मैनेजर, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रभार वाले पंचायत सचिव तथा अमीन दोनों को आवश्यकता अनुसार दोबारा अनुमंडल स्तर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा जिला स्तर पर प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।