बिहारशरीफ मुख्य डाकघर समेत जिले के सभी शाखा इस दिन रहेंगे बंद, 4 अगस्त से मिलेगी यह सुविधा
नालंदा प्रमंडल डाक विभाग 4 अगस्त से ऑनलाइन हो जाएगा। आईटी 2.0 एप्लीकेशन के लॉन्च होने से रियल टाइम ट्रैकिंग और डिलीवरी अपडेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि इससे काम में तेजी आएगी। डेटा माइग्रेशन के कारण 2 अगस्त को नो वर्किंग डे रहेगा। लोगों से अनुरोध है कि 1 अगस्त तक काम निपटा लें। जिले के 351 डाकघर ऑनलाइन होंगे।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। नालंदा प्रमंडल डाक विभाग के एपीटी एप्लीकेशन आईटी 2.0 का रोल आउट समय 4 अगस्त निर्धारित किया गया है। जिसके तहत नालंदा प्रमंडल के सभी डाकघर ऑनलाइन मोड में काम करना शुरू कर देंगे, जिससे लोगों को एसएमएस के माध्यम से तुरंत रियल टाइम ट्रैकिंग, डिलीवरी बुकिंग अपडेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसकी जानकारी देते हुए नालंदा प्रमंडल के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि आईटी 2.0 एप्लीकेशन के तहत डाक विभाग 4 अगस्त से ऑनलाइन मोड में काम करना शुरू कर देगा, जिससे लोगों को रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी और काम में तेजी आएगी।
साथ ही डाक विभाग के कर्मचारियों को भी काम करने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत शनिवार 2 अगस्त को नो वर्किंग डे निर्धारित किया गया है। जिसके तहत डाकघर के माध्यम से लोगों का किसी भी प्रकार का काम नहीं हो सकेगा।
इसीलिए जिले के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे 1 अगस्त तक अपना सारा काम निपटा लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिले में 351 डाकघर हैं जिन्हें ऑनलाइन मोड में शुरू किया जाएगा ताकि डाकघर का काम कुशलतापूर्वक हो सके और लोगों को सुविधा हो।
डेटा माइग्रेशन के लिए शनिवार को नो वर्किंग डे घोषित किया गया है ताकि पुराने एप्लीकेशन से नए एप्लीकेशन में सारा डेटा ट्रांसफर किया जा सके। इसलिए जिले के लोगों से अनुरोध किया गया है कि जो भी ज़रूरी काम हैं, उन्हें 1 अगस्त को ही निपटा लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
एपीटी 2.0 एप्लीकेशन के लॉन्च होने से डाक सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। यह बदलाव डाकघर में डिजिटल कामकाज की गति को और मज़बूत करेगा। नो वर्किंग डे के दौरान ज़रूरी तकनीकी अपडेट और डेटा माइग्रेशन का काम किया जाएगा ताकि 4 अगस्त से सभी काम बिना किसी रुकावट के हो सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।