नालंदा में एयर राइफल प्रतियोगिता में बिहार ने जीते दो स्वर्ण, दो रजत व चार कांस्य पदक
हरनौत में नौवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। बिहार के खिलाड़ियों ने राइफल शूटिंग में दो स्वर्ण दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। एयर पिस्टल मैच जल्द शुरू होंगे जिसमें लगभग 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह चैम्पियनशिप दिल्ली और भोपाल में आयोजित की जाएगी।

प्रतिनिधि, हरनौत(नालंदा)। हरनौत स्थित कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज में नौवीं ईस्ट जोन पांच दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को दस मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता का समापन हो गया।
राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया।
एयर पिस्टल मैच कल गुरुवार से होगें। जिसमें लगभग 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ये खिलाड़ी आज बुधवार शाम तक शूटिंग रेंज पहुंच जायेंगे।
राइफल शूटिंग प्रतियोगिता समापन समारोह में आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य इवेंट्स की स्पर्धाएं भी आयोजित होगीं। जिनमें और अधिक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
राइफल शूटिंग मैच समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मैं मुख्य अतिथि के तौर पर एनआरएआई के उपाध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल , शिवहर विधायक चेतन आनंद ,बीएसआरए के उपाध्यक्ष गया प्रसाद और सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शूटिंग रेंज के प्रशिक्षक कौशल नौगरैया ने किया।
प्रतियोगिता में जोन अंतर्गत बिहार, झारखंड, पश्चिम-बंगाल, अंडमान-निकोबार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत कुल छह राज्य के 249 निशानेबाज हिस्सा लिए। दिल्ली से लक्ष्य तकनीकी अधिकारी अशोक कुमार व परिणाम अवधि ग़णक (आरटीएस) प्रेम राज, झारखंड से रेंज अधिकारी मधुर अग्रवाल व पश्चिम बंगाल से पिंकी पासवान आमंत्रित हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया। महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम आई। झारखंड के तन्नू द्वितीय और बिहार के आयश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम आए। बिहार के अंशु द्वितीय व बंगाल के सूभारा तृतीय स्थान पर रहे।
थूथ महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम
झारखंड के तन्नू द्वितीय जबकि बिहार के आयश तृतीय स्थान पर रही। थूथ पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम , झारखंड के विकेक द्वितीय व बिहार के अंशु तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम , झारखंड के तन्नू द्वितीय व बिहार के आयश तृतीय स्थान एवं जूनियर पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम, बिहार के अंशु द्वितीय तथा झारखंड के अवतार तृतीय स्थान पर रहा।
सब यूथ महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम, बिहार के शाताक्षी द्वितीय व झारखंड के तन्नू तृतीय एवं सब यूथ पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम, उड़ीसा के सौम्या रंजन द्वितीय तथा बंगाल के सनयाक तृतीय स्थान पर रहा। बिहार राइफल संघ के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रयासों से इस प्रकार की प्रतियोगिता संभव हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी 68वां नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
12 दिसंबर से दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एयर पिस्टल तथा भोपाल के मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी में एयर राइफल की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। जिसमें देश के सभी पांच जोन से निशानेबाज भाग लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।