Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Caste Census: 'बिहार को जाति के टुकड़ों में बांटने का किया काम', RCP Singh का CM Nitish पर हमला

    By Shubham SharmaEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जाति आधारित गणना पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि उन्होंने जाति गणना का आंकड़ा प्रस्तुत कर समाज को टुकड़ों में बांटने का काम किया है। आंकड़ा प्रस्तुत होने पर कई जातियों को लोग आंकड़े को फर्जी बता रहे हैं। नीतीश कुमार बिहारी अस्मिता की बात करते थे। उन्होंने बिहार को जाति के टुकड़ों में बांटने का काम किया है।

    Hero Image
    पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जाति आधारित गणना पर नीतीश कुमार को घेरा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बिहार शरीफ। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जाति आधारित गणना पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि उन्होंने जाति गणना का आंकड़ा प्रस्तुत कर समाज को टुकड़ों में बांटने का काम किया है। आंकड़ा प्रस्तुत होने पर कई जातियों को लोग आंकड़े को फर्जी बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदेह के घेरे में आंकड़े

    समाज को कई वर्गों में बांट दिया गया है। कानू, तेली, कैथ, बनिया, सोनार व अन्य जातियों को अलग-अलग कर दिया गया है। लोहार समाज को दो वर्गों में बांट दिया गया है। मुस्लिम में सिया समाज की गणना सही से नहीं किया गया है। जबकि बुद्धिस्ट, जैन, सिक्ख समाज के लोगों का कहीं जिक्र नहीं है। बिहार की धरती बौद्ध व जैन की धरती कही जाती है। सिक्ख गुरुओं की तो यह जन्मस्थली है। प्रस्तुत किया गया आंकड़ा संदेह के घेरे में है।

    जाति के टुकड़ों में बांटने का काम

    इसी वजह से आज कम या ज्यादा की लड़ाई हो रही है। नीतीश कुमार बिहारी अस्मिता की बात करते थे। उन्होंने बिहार को जाति के टुकड़ों में बांटने का काम किया है। 2005 में जब उन्हें बिहार की जनता ने जनमत दिया था तो लोगों में बिहारीपन जगाने के लिए बिहार दिवस की शुरुआत किए थे। आज सभी जाति के लोग परेशान हैं। लोकसभा चुनाव में जदयू किसी सीट पर चुनाव जीतने नहीं जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: जातीय गणना रिपोर्ट के आधार पर कब बढ़ेगी आरक्षण की सीमा? बिहार सरकार में RJD के मंत्री ने बताया

    comedy show banner
    comedy show banner