Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप हॉकी : विजेता टीम को सीधे वर्ल्ड कप मुकाबले में मिलेगी एंट्री, भारत सबसे बड़ा दावेदार

    एशिया हीरो कप हाकी टूर्नामेंट (2025) का रोमांच परवान चढ़ने वाला है। इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि विजेता टीम को सीधे वर्ष 2026 में होने वाले हाकी वर्ल्ड कप में मुक़ाबले में जगह मिलेगी। जबकि दूसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले क्वालीफायर मुकाबलों से गुजरना होगा।

    By RAKESH KUMAR (BIRENDRA) Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:37 PM (IST)
    Hero Image
    विजेता टीम को सीधे वर्ल्ड कप मुकाबले में मिलेगी एंट्री

    जागरण संवाददाता,बिहारशरीफ(नालंदा)। एशिया हीरो कप हाकी टूर्नामेंट (2025) का रोमांच परवान चढ़ने वाला है। इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि विजेता टीम को सीधे वर्ष 2026 में होने वाले हाकी वर्ल्ड कप में मुक़ाबले में जगह मिलेगी। जबकि दूसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले क्वालीफायर मुकाबलों से गुजरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, जापान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश, कजाखस्तान, मलेशिया और चीनी ताइपे की टीम हिस्सा ले रही हैं। सभी दलों को दो समूह में बांटा गया है।

    भारत सबसे बड़ा दावेदार

    मेज़बान भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। घरेलू दर्शकों का समर्थन, पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञता और हालिया ओलंपिक एवं विश्व कप प्रदर्शन टीम का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। भारत अब तक तीन बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है।

    दक्षिण कोरिया का दबदबा

    दक्षिण कोरिया एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा पांच बार खिताब अपने नाम कर चुका है। उनकी गति और फिटनेस उन्हें फिर से बड़ा दावेदार बनाती है।

    मलेशिया और जापान की चुनौती

    मलेशिया और जापान भी टूर्नामेंट में मजबूत चुनौती पेश करेंगे। मलेशिया दो बार उपविजेता रह चुका है, वहीं जापान ने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उलटफेर करने का दम रखता है।

    चीन और बाकी टीमें कर सकती हैं चौंकाने वाला प्रदर्शन

    चीन ने हाल के वर्षों में हाकी में तेजी से सुधार किया है और युवा खिलाड़ियों के दम पर उलटफेर कर सकता है। चीनी ताइपे, बांग्लादेश और कजाखस्तान जैसी टीमें भले ही खिताब की दौड़ में पीछे दिखती हों, लेकिन अनुभव बटोरने और बड़े दिग्गजों को चुनौती देने की कोशिश करेंगी।

    कड़ा मुकाबला तय

    टूर्नामेंट का रोमांच इस बार चरम पर रहने वाला है। भारत अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रचने उतरेगा, वहीं दक्षिण कोरिया, मलेशिया और जापान जैसी टीमें उसके सामने बड़ी चुनौती बनकर खड़ी होंगी। छोटे देशों की टीमें भी बड़े उलटफेर का इंतजार कर रही हैं।