फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने दिया धरना
राजगीर (नालंदा), निज प्रतिनिधि : स्थानीय अनुमंडल के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट बुधवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने किया। धरना के उपरांत धरनार्थियों ने बारह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन एसडीओ को दिया। जिसमें पुरानी रेलवे स्टेशन के पास भूखंड उपलब्ध कराकर अवस्थित करने, बस पड़ाव के समीप बसे दुकानदारों को पानी टंकी के समीप स्थायी रूप से बसाया जाय, कुंड क्षेत्र के दुकानदारों को ब्रह्माकुंड के उत्तर मस्जिद के नीचे कबीर मठ के निकलने वाले रास्ते में स्थाई रूप से बसाने, सब्जी विक्रेता को पानी टंकी के नजदीक बसाने, सिलाव नगर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भूखंडों को चिह्नित कराकर स्थाई स्टाल, सब्जी मंडी का निर्माण करने के अलावा अन्य मांग शामिल है। धरना में फुटपाथ दुकानदार के निदेशक वीरेन्द्र प्रसाद, वार्ड पार्षद श्याम किशोर भारती, उमराव प्रसाद, सुनील प्रसाद, रमेश कुमार, ऐहतेशाम मल्लिक सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।