कर्मा पूजा की खुशी में मातम की लहर, बिहार में डूबने से 8 की मौत
बिहार में बुधवार को नवादा और मुंगेर जिलों में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई। नवादा के पकरीबरावां में कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूब गए। मृतकों में मां-बेटी और दो बहनें शामिल हैं। मुंगेर में कर्मा-धर्मा पूजा के लिए गंगा स्नान करने गए एक महिला उसके बेटे और भतीजी की डूबने से मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, नवादा/मुंगेर। बिहार में बुधवार का दिन हादसों से भरा रहा। राज्य के अलग-अलग जिलों में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा नवादा में हुआ। जहां जिला के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत दत्तरौल गांव में कर्मा पूजा के लिए गांव स्थित कला आहर से मिट्टी लाने के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसमें एक मां-बेटी व दो सगी बहन शामिल हैं, सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार से मिट्टी लेने के बाद पांच लोग आहर में गए, जहां नहाने के दौरान डूब गए। जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई। मृतक में से सभी दत्तरौल पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति कृष्णा पासवान के परिवार से हैं, जिसमें उनकी दो बेटी, एक भतीजी व एक चाची शामिल हैं।
जिसकी पहचान कृष्णा पासवान के 12 वर्षीय पुत्री अनामिका कुमारी व 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी दोनों सगी बहन है, वहीं शंभु पासवान के पत्नी 33 वर्षीय ज्योति देवी और 11 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी शामिल हैं। वहीं राजेन्द्र पासवान के 20 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी को चिंताजनक स्थिति में नवादा सदर रेफर किया गया है।
कर्मा का उल्लास, मातम में बदला गांव
चारों ओर गणेश पूजा और कर्मा पूजा की धूम मची हुई है। इसी बीच अचानक पकरीबरावां के दत्तरौल गांव में आहर में नहाने के दौरान तीन बच्चियां व एक महिला की डूबने से मौत हो गई। घटना में बताया गया कि सबसे पहले खुशबू कुमारी नहाने के क्रम में डूबने लगी, जिसे बचाने के दौरान और तीन बच्ची व खुशबू की मां ज्योति भी एक-एक कर डूब गई।
जिसके बाद चारों की मौत हो गई, घटना के बाद गांव के आसपास इलाके में मातम पसर गया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। वहीं शिक्षक व समाजसेवी रंजीत कुमार मृतक के स्वजन को सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाया।
कहा कि यह घटना काफी दुःखद घटना है, और वह सरकार से चारों बच्चियों के स्वजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। सबसे पहले प्रियंका कुमारी को गांव के ही एक व्यक्ति जाते समय सिर का बाल आहर में तैरते हुए देखा, तो कूद कर उसकी जान बचाया।
तभी प्रियंका ने बताई की आहर में और लोग डूबे हुए हैं, जिसके बाद ज्योति देवी को निकाला गया तो जान बच रही थी, लेकिन अस्पताल जाते-जाते रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद एक-एक कर सभी को खोजकर निकाला गया।
इसके अलावा जिले के रोह थाना अंतर्गत समरीगढ़ गांव के मिथिलेश कुमार के 8 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की भी आहर में डूबने से मौत हो गई।
मुंगेर में तीन की मौत
वहीं मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड के झौआ बहियार गांव स्थित पासवान टोला निवासी मणिकांत पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी (35), पुत्र निशिकांत कुमार तथा भतीजी प्रिया कुमारी (14) की डूबने से हुई मौत हो गई।
बताया जाता है कि सभी कर्मा-धर्मा पूजा को लेकर गंगा स्नान करने गए थे। बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान प्रिया गहरे पानी में चली गई तथा डूबने लगी। उसी को बचाने के क्रम में लक्ष्मी देवी और निशिकांत कुमार भी पानी गहरे पानी में चला गया तथा डूब गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।