Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में युवक के साथ हैवानियत, रातभर पानी पिला-पिलाकर पीटा; सिगरेट से दागा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:38 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में एक युवक को बकाया के विवाद में बंधक बनाकर मारपीट की गई और यौन उत्पीड़न का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसे सिगरेट से दागा गया। पीड़ित के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने युवक को छुड़ाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सदर थाने के गोबरसही के एक युवक को पूर्व के बकाया के विवाद में बंधक बना मारपीट कर यौनाचार का प्रयास किया गया।

    विरोध पर उसे पानी पिलाकर रातभर पिटाई की और पूरे शरीर में सिगरेट से दाग दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पिता ने सदर थाने में शिकायत की।

    पुलिस ने पीड़ित युवक को मुक्त कराया। मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के निवासी वर्तमान में सदर थाना के रहने वाले पीड़ित युवक के पिता ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू, रवि सिंह, अजय पासवान, श्वेतांक, अनिल सिंह व शरद उर्फ भोलू को नामजद आरोपित बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेल्ट से जमकर मारा

    आवेदन में कहा है कि पुत्र को कॉल कर आरोपित सत्यजीत ने अपने कार्यालय बुलाया। वहां उससे रुपये की मांग कर अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद आरोपित उसे घर ले जाकर बंधक बना लिया। वहां बेल्ट से मारकर पुत्र के साथ गलत करने का प्रयास किया गया।

    विरोध पर पुत्र के पूरे शरीर को सिगरेट से दागा गया। इससे वह बेहोश हो गया। रातभर पुत्र को पानी पिला-पिलाकर पीटा गया। दूसरे दिन सुबह आरोपित सत्यजीत ने उन्हें कॉल कर कहा रुपये लेकर आओ और पुत्र को यहां से छुड़ा ले जाओ।

    उन्होंने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने छापेमारी कर उनके पुत्र को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया। साथ ही आरोपित सत्यजीत प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner