Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: बालू से लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, ड्राइवर और खलासी तो नहीं मिले लेकिन...

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मोहजामा गांव के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में अभिजीत कुमार नामक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, पारू। पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित देवरिया जाफरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे बड़ा सड़ हादसा हो गया। जहां मोहजामा गांव से गृह निर्माण कार्य के लिए सामान की खरीदारी करने जाने के दौरान ट्रक और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक में बैठे एक युवक को पुलिस पकड़ थाने ले गई है।

    उसके संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक अमवारा चौक से बालू खरीद अपने बहन के गांव रतवारा जा रहा था, इसी दौरान घटना घटित होने के बाद आधे किलोमीटर उतर लोगों ने जब ट्रक को पकड़ने को खदेड़ रहा था तो ट्रक चालक और खलासी ट्रक से छलांग लगा फरार हो गया, जबकि उक्त युवक ट्रक पर बैठा रह गया।

    ग्रामीणों ने उक्त युवक को मार-पीट से बचाव के लिए एक घर में बंद कर दिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

    बताया गया है कि बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा गांव निवासी दिनेश भगत का 19 वर्षीय पुत्र अभीजीत कुमार बीते पंद्रह दिनों से मोहजामा गांव में रहकर गृह निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री के हेल्पर के बतौर काम कर रहा था।

    इसी दौरान सोमवार की सुबह करीब आठ बजे बाइक जाफरपुर बाजार से कुछ सामान की खरीदारी करने जा रहा था कि फुलवरिया गांव के नागा सिंह कृष्णा सिंह के घर के समीप एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

    बड़ी मुश्किल से शांत हुए ग्रामीण

    घटना की सूचना पर पारू थानेदार चंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बशर्ते कुछ आक्रोशित लोगों ने रोड जाम करने की कोशिश की मगर मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह और मुखिया रवि कुशवाहा ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

    उधर घटना की खबर मिलते ही मृत युवक के पिता दिनेश भगत परिवार के अन्य लोगों के साथ पहुंच बेटे का रोड पड़ा शव देख चित्कार मार रोने लगा जिसे आसपास के बस्तियों में सन्नाटा छा गया।

    मृतक के गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मृतक युवक दो भाई था , जिसमें मृतक बड़ा था। उसके पिता बिरहिमा बाजार पर एक झोपड़ी में चाय नाश्ते का होटल चलाता है।

    थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पहुंच‌ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एक ट्रक को जब्त करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।