Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur : पिता को फोन कर कहा- अम्मी का रखिएगा ख्याल और मार ली गोली

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 06:30 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहन सहनी टोला में एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुईं है। बताया गया कि जावेद कार वाशिंग का काम करता था।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा में युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    मुज़फ्फरपुर, जागरण संवाददाता। शहर  में एक युवक खुदकुशी करने से पहले अपने पिता को फोन करके बोला कि अभ्मी का ख्याल रखिएगा और मार ली गोली। मिठनपुरा थाना के मोहन सहनी टोला में रविवार की देर रात एक युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। स्वजन आनन-फानन में युवक को एसकेएमसीएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान मो. जावेद के रूप में हुई है। इसकी सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि जावेद के पिता ने खुदकुशी की बात बताते हुए आवेदन दिया है। जिस पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Darbhanga: गम भुलाने को मदरसा सदर ने पकड़ा था प्‍याला, लोगों ने समझा ये हैंं पीने के शौकीन, VIDEO Viral

    बताया गया कि रविवार की शाम जावेद अपने पिता को कॉल कर बताया कि अम्मी का ख्याल रखिएगा। इस पर वे कुछ समझे नहीं। क्योंकि पिता व पुत्र के बीच बेहतर रिलेशन नहीं था। कहा जा रहा कि जावेद कार वॉश करने का काम करता था। उसकी गतिविधि संदिग्ध होने के कारण पिता उससे गुस्से में रहते थे। पिता ऑटो चलाते हैं। देर रात स्वजनों को जानकारी मिली कि उसने गोली मार ली है। इसके बाद स्वजन घर के आगे खजुरबन्नी के समीप पहुंचे। देखे कि कार के सीट पर गोली लगा पड़ा है। इसके बाद उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि घटना को लेकर स्वजन शुरुआती दौर में हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे। मगर पुलिस को दिए फर्दबयान में खुदकुशी की बात कही है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। स्वजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर ने दिए गलत तथ्य

    - मिठनपुरा में युवक ने सिर में गोली मार की खुदकुशी

    - शुरुआती दौर में स्वजन लगा रहे थे हत्या का आरोप, बाद में दिया खुदकुशी का बयान

    - पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, यूडी केस दर्ज कर चल रही जांच