मां के लिए छोड़ी Merchant Navy की नौकरी...पत्नी कह रही उसे छोड़ दो, पीड़ित ने आवेदन देकर पुलिस से लगाई गुहार
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी पर मां को छोड़ने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसने मां की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ी थी। शिकायत के अनुसार पत्नी लगातार मां को छोड़ने का दबाव बना रही है और विरोध करने पर प्रताड़ित करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। दांपत्य जीवन तालमेल का नाम है। यदि किसी कारणवश यह गड़बड़ हो जाए तो सबकुछ गुड़ गोबर। काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके के एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।
पढ़ाई पूरी करते ही मिली नौकरी
इलाके के संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने अपनी पढ़ाई पूरी करते ही मर्चेंट नेवी की नौकरी शुरू की। अच्छे पैकेज के साथ-साथ देश दुनिया जाने-आने का अवसर था। कुछ वर्षों तक सबकुछ सही चल रहा था। इस बीच पिता का देहावसान हो गया।
शादी करने का नहीं मिला फायदा
अचानक पिता के इस दुनिया से जाने के बाद चीजें पटरी से उतरने लगीं। परिवार की स्थिति बिगड़ने लगी। मां बीमार रहने लगी। उनकी देखभाल के लिए शादी की, किंतु पत्नी का मां के साथ संबंध बेहतर नहीं रहा। इस वजह से मां की देखभाल से जुड़ी परेशानी का अंत नहीं हुआ।
नौकरी छोड़ने का लिया फैसला
इस स्थिति में उसने पांच वर्ष पहले अपनी मर्चेंट नेवी वाली नौकरी को छोड़ने का फैसला किया। उसका ख्याल था कि वह खुद जब घर आ जाएगा तो मां की बेहतर देखभाल कर पाएगा।
यह बात पत्नी को अच्छी नहीं लगी
बेहतर पैतृक संपत्ति होने के कारण किसी तरह का काम नहीं करने के बाद भी उसे किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी, किंतु मां की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ने का फैसला उसकी पत्नी को अच्छा नहीं लगा।
दूषित हो गया परिवार का माहौल
उस समय तो उसने इसका मुखर विरोध नहीं किया, किंतु उसके नौकरी छोड़कर वापस आने के बाद से ही उसका व्यवहार बदलने लगा। इससे पूरे परिवार का माहौल दूषित होने लगा। नौकरी छोड़ने का ताना देने के साथ-साथ वह शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगी।
पत्नी कर रही प्रताड़ित
मामला जब बर्दाश्त के बाहर हो गया तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए अपने आवेदन में युवक ने कहा कि मैंने जिस मां के लिए पांच वर्ष पूर्व मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी। अब उसी मां को छोड़ने के लिए पत्नी प्रताड़ित कर रही है। इस संबंध में पत्नी को नामजद आरोपित किया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा कि वह संपन्न परिवार से है। उन्हें किसी चीज की कमी नहीं है। पांच वर्ष पूर्व मां की देखभाल करने के लिए उन्होंने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ी थी।
पंचायती से भी नहीं बनी बात
अब पत्नी उनकी मां को ही छोड़ने का दबाव दे रही है। इसका विरोध करने पर पत्नी द्वारा उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे वह परेशान है। पत्नी को समझाने के लिए सामाजिक स्तर पर पंचायती कराने पर भी बात नहीं बनी। पत्नी उनकी मां को हर हाल में छोड़ने का दबाव बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।