BRABU convocation: दीक्षा समारोह के लिए 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन, बैठक में शुल्क का भी निर्धारण
BRABU convocation छह साल बाद होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है। छात्र आनलाइन या आफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई है। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 25 अगस्त को होने वाले समारोह में स्नातकोत्तर के टॉपरों को मेडल दिए जाएंगे जबकि स्नातक के टॉपरों पर अभी निर्णय होना बाकी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRABU convocation: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छह वर्ष बाद हो रहे दीक्षा समारोह में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र-छात्राओं को दो हजार रुपये का शुल्क लगेगा। इसके लिए आनलाइन या आफलाइन दोनों मोड में ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा मिलेगी। 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन का फार्मेट तैयार कर इसे जारी किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में दीक्षा समारोह की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुआ। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें टापरों को मेडल समेत ड्रेस समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
पीजी के दो सत्रों के टापरों को मेडल
आयोजन को लेकर आधा दर्जन से अधिक समितियों को गठन होगा। इसके लिए सभी समिति के संयोजक बनाए गए हैं। साथ ही उसमें अन्य सदस्य को शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह का आयोजन होना है। इसमें पीजी के दो सत्रों के टापरों को मेडल दिया जाएगा।
स्नातक टापरों को मेडल मिलने की संभावना कम
अब तक स्नातक के सत्र 2021-24 के टापरों को मेडल दिए जाने पर निर्णय नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि स्टैच्युट के प्राविधान के अनुसार जल्द ही इस पर निर्णय होगा। बताया जा रहा है कि स्नातक के टापरों को मेडल दिए जाने की संभावना कम है। वैसे अंतिम निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन को ही लेना है।
नवगठित कार्यकारिणी ने वीसी से की मुलाकात
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के 28वें महाधिवशन में गठित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की नवगठित कार्यकारिणी ने गुरुवार को कुलपति प्रो. डीसी राय से मुलाकात की। इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी कल्याण, प्रशासनिक सुधार, और शैक्षणिक विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
कुलपति प्रो. राय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों के हित में सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यकारिणी के प्रक्षेत्रीय संयुक्त मंत्री डा. आनंद कुमार सिंह, राजीव रंजन, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, कार्तिक पुर्णेन्दु, मृगांक रंजन, संजीव किशोर सहित अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।