Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! उसे टीचर बनाने में पूरी कमाई लगा दी, अब शादी नहीं कर रही, मुजफ्फरपुर के एक थाने में पहुंचा अजब-गजब फरियादी

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    Wonderful Love Story सरैया के एक युवक ने देवरिया थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से गुहार लगाई कि वह उसकी शादी करा दें। युवक का कहना है कि उसने अपनी पूरी कमाई लगाकर अपनी प्रेमिका को मास्टर बनाया लेकिन नौकरी लगने के बाद वह शादी से इन्कार कर रही है। थानाध्यक्ष ने युवक को नियमों की जानकारी देते हुए चलता किया।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, पारू (मुजफ्फरपुर)। Wonderful Love Story: जीवन के सफर में यदि आप कदम से कदम मिलाकर नहीं चल सके तो आपका प्रिय से प्रिय व्यक्ति भी साथ छोड़ देता है। उसके बाद कुछ भी काम नहीं आता है। मुजफ्फरपुर के सरैया निवासी एक युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को सरैया थाना क्षेत्र का एक युवक अपनी फरियाद लेकर देवरिया थाना पहुंचा। वहां उसने थानाध्यक्ष रामविनय कुमार से मुलाकात कर आपबीती बताई। कहा, साहब परिवार की स्थिति की वजह से मैं पढ़ाई पूरी नहीं कर सका। होश संभालते ही परिवार की जिम्मेदारी आ गई। इसलिए मजदूर करता हूं। जो भी काम मिल जाए, कर लेता हूं।

    गांव से सरैया आने-जाने के क्रम में एक लड़की से मुलाकात हुई। कुछ दिनों तक बातचीत होती रही। फिर उसने अपना नंबर दिया। उसके बाद तो फोन पर बराबर बात होने लगी। इस दौरान उसने बताया कि उसे पढ़ने का बहुत शौक है। वह कुछ बनना चाहती है। उसने दिल की बात मुझसे कही।

    मैंने उसको पढ़ाई में हरसंभव मदद करने का वादा किया। फार्म भरने से लेकर परीक्षा दिलाने और उसके आने-जाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मैंने उपलब्ध कराईं। इसके बदले उसने नौकरी लगने के बाद शादी करने का वाद किया था। कठोर मेहनत और ईश्वर की कृपा से वह शिक्षक बन गई।

    सर, अब उसका मन बदल गया है। मेरा स्तर उसे लो लगने लगा है। जबकि उसे शिक्षक बनाने में मैंने अपने जीवन की पूरी कमाई लगा दी है। मेरे लाख कहने के बाद भी वह नहीं मान रही है। उसे मनाने के लिए मैंने कई जतन किए, लेकिन सब बेकार। वह मानने के लिए तैयार ही नहीं है।

    वह देवरिया थाना क्षेत्र के ही एक स्कूल में कार्यरत है। इसलिए यह फरियाद लेकर मैं आपके पास आया हूं। थानाध्यक्ष ने उसकी पूरी बात सुनने के बाद उसे किसी पर यूं शादी का दबाव नहीं डालने और बालिग होने के बाद पसंद की शादी करने के लिए स्वतंत्र होने की बात कह उसे वहां से चलता कर दिया।