Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जनप्रतिनिधि की बेटी तीसरी बार घर से भागी, प्रेमी से शादी के बाद Video जारी कर कहा, पिता से जान को खतरा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:12 PM (IST)

    Wonderful Love Story मुजफ्फरपुर में एक जनप्रतिनिधि की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने पिता से जान का खतरा बताया है। उसने प्रेमी से शादी करने और पिता द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती के लापता होने पर स्वजनों ने युवक के घर पर हमला किया था जिसके बाद युवक के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Wonderful Love Story: सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के जनप्रतिनिधि की बेटी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट पर पिता से जान का खतरा बताया है। वीडियो में उसके साथ एक युवक भी है, जिसे वह अपना पति बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो के माध्यम से उसने बताया कि वह शादी कर चुकी है और पूरी तरह खुश है। आगे का जीवन पति के साथ व्यतीत करना चाहती है। कहा कि उसके पिता ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी थी। अगर उसे या उसके ससुरालवालों के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही पिता की होगी।

    वीडियो सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। विदित हो कि पिछले सप्ताह एक जनप्रतिनिधि की बेटी घर से लापता हो गई थी। स्वजन का आरोप था कि गांव का एक युवक उसने बहलाकर अपने साथ ले गया था।

    इसे लेकर जनप्रतिनिधि व उनके समर्थकों ने आरोपित युवक के घर पर हमला बोला था। जमकर पथराव व मारपीट भी की। इसमें युवक के पक्ष से कई लोग घायल हो गए थे। युवक के भाई ने प्राथमिकी कराई थी।

    इधर, घटना के बाद से पुलिस लापता हुई युवती को खोजने में जुटी है, लेकिन उसका पता नहीं लगा है। बताते हैं कि वह तीसरी बार घर से लापता हुई है। पूर्व में दो बार तो उसे मुक्त करा लिया गया था, लेकिन इस बार उसका लोकेशन अब तक नहीं मिला है। पुलिस उस वीडियो को खंगालने में जुटी है ताकि कोई सुराग मिल सके।