Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान, बांग्लादेश व चीन में जाली नोट तस्कर के किससे हैं संबंध, एनआइए की टीम पता लगाने में जुटी

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 06:55 AM (IST)

    जेल में बंद जाली नोट के तस्कर को रिमांड पर लेगी एनआइए। कोर्ट की प्रक्रिया में जुटी एनआइए गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई बातों की मिली थी जानकारी। पाकिस्तान बांग्लादेश व चीन के जाली नोटों के तस्करों से संपर्क के संकेत।

    Hero Image
    एनआइए समेत अन्य एजेंसी मिलकर काम कर रही हैं। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जेल भेजे गए जाली नोटों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर सुधीर कुशवाहा को एनआइए की टीम जल्द ही रिमांड पर लेगी। इसके लिए एनआइए की टीम कोर्ट की प्रक्रिया करने में जुटी है। बता दें कि पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद सुधीर के पूछताछ में एनआइए व अन्य एजेंसियों को जाली नोटों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े कई तस्करों के नाम व ठिकाने का पता चला था। इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है। बता दें कि तीन दिन पूर्व एसएसपी जयंत कांत को दो लाख के इनामी तस्कर सुधीर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने मोतीपुर के सीमावर्ती इलाके में नाकेबंदी कर सुधीर कुशवाहा को गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) व भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) समेत कई एजेंसियों को उसकी तलाश थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की संयुक्त टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही

    वह कई वर्षों से वह फरार चल रहा था। पिछले वर्ष मोतीपुर इलाके में भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, उनसे भी सुधीर के तार जुड़े थे। गिरफ्तार होने के बाद हुई पूछताछ में पता चला कि सुधीर का नेटवर्क पाकिस्तान, बांग्लादेश व चीन के जाली नोटों के तस्करों से जुड़ा है। अब उसके नेटवर्क से जुड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करों पर ध्वस्त करने के लिए एनआइए समेत अन्य एजेंसी मिलकर काम कर रही हैं। इसमें नेपाल सीमा से सटे इलाकों में भी उसके कई एजेंट के नाम का पता चला है। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।  स्लीपर सेल से लेकर तमाम एजेंट तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है जो पूर भारत में नकली नोट का जाल फैला रखा था। देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाह रहे थे। उनके मंसूबों को नाकाम करने की कोशिश है।