Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चलो सेल्फी लेंगे' कहकर पति को पेड़ में बांधा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर केरोसिन छिड़क जिंदा जलाया; बुरी तरह झुलसा

    By Dilip BhartiEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 09:01 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा आग के हवाले कर दिया। वह पति को बहला-फुसलाकर ले गई और पेड़ में बांधकर जिंदा जला दिया। पति की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पति को पेड़ से बांध लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा। जागरण

    साहेबगंज (मुजफ्फरपुर), संवाद सहयोगी। मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा आग के हवाले कर दिया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गया। उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर रविवार की सुबह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया, जहां से चिकित्सक ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का है। शनिवार की रात आरोपित पत्नी ने पति (25 वर्ष) की हत्या करने की नीयत से उसके शरीर में आग लगा दी। घटना की सूचना पर शनिवार की रात ही पुलिस पहुंची। लोगों ने आरोपित पत्नी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

    सेल्फी लेने के बहाने पति को पेड़ में बांधा

    वहीं, दारोगा हरेंद्र राम ने घायल पति का बयान लिया। घायल पति ने बताया कि शनिवार की रात उसकी पत्नी सेल्फी लेने की बात कहकर ले गई। फिर बहला-फुसलाकर उसे एक पेड़ में बांध दिया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न मचा पाए। इसके बाद आरोपित पत्नी ने पति के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी।

    महिला का किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग

    आग की लपट देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसकी जान बचाई। ग्रामीणों की मानें तो महिला का किसी अन्य लड़के से प्रेम संबंध है। अवैध संबंध के कारण ही उसने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, पुलिस आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।

    इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश रंजन का कहना है कि पीड़ित का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। अभी इस मामले में पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।