Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे पढ़े बेटियां, दबंगों के डर से छात्राओं ने कोचिंग जाना छोड़ा तो घर में घुसकर की मारपीट...अब तेजाब फेंकने की धमकी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:18 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में दबंगों के डर से छात्राओं ने कोचिंग जाना छोड़ दिया है। रास्ते में छेड़खानी और तेजाब फेंकने की धमकी से परेशान होकर तीन छात्राएं थाने पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कोचिंग संचालक के साथ मारपीट की और घर पर भी गाली-गलौज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: शहर के माहौल को कुछ दबंगों ने दूषित कर रखा है। खासकर बेटियों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में वह कैसे पढ़ पाएंगीं? कैसे आगे बढ़ पाएंगीं?

    छात्राओं ने कोचिंग जाना छोड़ा

    मुजफ्फरपुर में दबंगों के डर छात्राओं ने कोचिंग जाना छोड़ दिया। पढ़ाई छोड़ घर में कैद होने को विवश हो गई हैं। आरोपितों ने देखा कि कोचिंग नहीं जा रही हैं तो घर पर चढ़कर मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा व कार्रवाई की गुहार

    डरी-सहमीं तीनों छात्राएं शनिवार को स्वजन के साथ काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचकर सुरक्षा व कार्रवाई की गुहार लगाई। इसमें दो छात्राएं बहन हैं और एक पड़ोस में रहती है। दोनों बहनें स्नातक व इंटरमीडिएट, जबकि एक पांचवी कक्षा की छात्रा हैं।

    माड़ीपुर के दो दबंगों से परेशान

    तीनों माड़ीपुर के दो दबंगों से परेशान हैं। पुलिस पूछताछ में बताया आरोपित पिछले करीब तीन माह से परेशान कर रहा है। रास्ते में भद्दे-भद्दे कमेंट करता है। विरोध पर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी भी देता है। उनलोगों के कोचिंग में पहुंचकर भी छेड़खानी की गई।

    संचालक से भी मारपीट

    कोचिंग संचालक ने विरोध किया तो मारपीट की। छात्राओं ने आरोप लगाया कि पहले एक आरोपित परेशान करता था। अब वह अपने एक साथी के साथ पीछा करता है। डर से उनलोगों ने कोचिंग जाना छोड़ दिया है। इसका पता जब आरोपितों को लगा तो घर पर चढ़कर गाली-गलौच की।

    गाड़ी में तोड़फोड़

    विरोध पर मारपीट भी की गई। दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की। आरोपितों के डर से पड़ोस के लोग कुछ नहीं बोलते हैं। छात्राओं ने कहा जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी और कार्रवाई नहीं होगी वे कोचिंग और स्कूल नहीं जाएंगी।

    मोबाइल छिनतई में जा चुका जेल

    पीड़ित छात्राओं के स्वजन ने पुलिस को बताया कि एक आरोपित पूर्व में कई बार मोबाइल छिनतई समेत अन्य घटनाओं में जेल जा चुका है। ट्रेन से भी मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दे चुका है।

    मामले की छानबीन शुरू

    थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। छात्राओं को उनके स्वजन के साथ घर भेजा गया है। कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

    पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

    यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि वह इस तरह के दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। शिक्षण संस्थानों के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होती हैं।

    प्रोटेक्शन गैंग ने बढ़ाई परेशानी

    देखा यह गया है कि अकेले आने-जाने वाली छात्राओं को इस तरह के बदमाश काफी परेशान करते हैं। न केवल छात्रा वरन प्रोटेक्शन गैंग के सक्रिय होने के बाद छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner