Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में फोन पर प्‍यार परवान तो चढ़ा तो गंदी बातों का ऑड‍ियो र‍िकॉड‍िंग कर प्रेमी ने कर द‍िया खेल

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 08:51 PM (IST)

    फोन पर युवक से हुआ प्यार तो आडियो वायरल की धमकी दे किया युवती से क‍िया दुष्कर्म इस घटना की चर्चा मुजफ्फरपुर के मोत‍िपुर इलाके में तेजी से हो रही है। थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के मोत‍िपुुर युवती को प्‍यार में म‍िला धोखा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर (मोतीपुर), जासं। फोन पर प्यार हुआ। प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका से हुई बातचीत को रिकार्ड कर आडियो वायरल करने की धमकी देकर अद्र्धनिॢमत भवन में बुलाकर दुष्कर्म किया । मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। नाबालिग पीडि़ता ने थाने में जबरन दुष्कर्म करनेवाले असलम के खिलाफ आवेदन दिया है। हालाकि पुलिस आवेदन मिलने से इन्कार कर रही है। आरोपित बंजरिया जहांगीरपुर गांव का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन में पीडि़ता ने कहा है कि असलम उसे फोन करता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया। उसपर मिलने का दबाव बनाया, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। इस पर उसने बातचीत का आडियो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मिलने को बुलाया । पीडि़ता जब उससे मिलने गई तो जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । पीडि़ता में घटना की जानकारी स्वजनों को दी तो आरोपित ने शादी करने का प्रलोभन दिया । पीडि़ता का आरोप है कि अब वह शादी करने से इन्कार कर रहा है । पीडि़ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है । युवती का कहना है क‍ि युवती उससे अच्‍छी-अच्‍छी बाते कर शादी का सपना द‍िखाया करते था, लेक‍ि‍न जब शादी की चर्चा शुरू हुई तो उसकी वास्‍व‍िता सामने आई । थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

    दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार

    मोतीपुर । कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव में दृष्टि दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित जट्टा पांडे को गिरफ्तार कर लिया है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही हैं । बता दें कि महिला के साथ उस वक्त दुष्कर्म का प्रयास किया गया जब वह घर में अकेली थी। पीडि़ता ने एएसपी इमरान मसूद से न्याय की गुहार लगाई तो उनकी फटकार के बाद एफआइआर दर्ज की गई थी।