Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: बगहा में चिकित्सक से मारपीट मामले में कांग्रेस नेता ने पीड़ित चिकित्सक से की मुलाकात

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 04:59 PM (IST)

    West Champaran News बगहा विधान सभा के कांग्रेस के प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह बुधवार को बगहा एक पीएचसी पहुंचे । पी़डि़त चिकित्सक व नोडल पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार सिंह से मुलाकात की और घटना का कारण जाना।

    Hero Image
    पीडित चिकित्सक से बात करते कांग्रेसे नेता जयेश सिंह

    बगहा (पश्चिम चंपारण), जासं। बगहा विधान सभा के कांग्रेस के प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह बुधवार को बगहा एक पीएचसी पहुंचे। पी़डि़त चिकित्सक व नोडल पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार सिंह से मुलाकात की और घटना का कारण जाना। श्री सिंह ने चिकित्सक से कहा कि कोरोना महामारी में आप लोग इंसानों के लिए धरती के भगवान हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार मरीजों की जांच, इलाज के साथ टीकाकरण का काम कर रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। टीकाकरण स्थल पर भाजपा का बैनर पोस्टर देख कर श्री सिंह हैरान रह गए। जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को मोबाइल से इसकी सूचना देते हुए कहा कि एक पार्टी का टीकाकरण स्थल पर बैनर पोस्टर लगाना उचित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद, रमेश राम आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।  इसके बाद जैसे ही भाजपा के कार्यकर्ताओं को पता चला कि टीकाकरण स्थल पर रहने और बैनर पोस्टर लगाने का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने विरोध करना आरंभ कर दिया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा द्वारा 21 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सेवा ही संगठन देश भर में कुल 824 सामुदायिक केंद्रों पर आरंभ किया गया है। बगहा में हृदया दूबे वैक्सीनेशन प्रभारी, रणधीर सिंह नगर उपाध्यक्ष, शैलेश दूबे नगर मंत्री, विजय साहू नगर अध्यक्ष , दीपक सिंह आदि द्वारा लगातार सेवा दिया जा रहा है। इस दौरान कई कार्यकर्ता अधिकारी संक्रमित हुए हैं। ऐसे में महामारी के समय राजनीति करना गलत है। एक तो सहयोग नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर आरोप लगा रहे  हैं। यह निंदनीय है।

    विदित हो कि मंगलवार को पीएचसी बगहा एक में कार्यरत चिकित्सक डॉ. अभय कुमार सिंह के साथ भाजपा नेता संजय पांडेय और उनके पुत्र सत्यम पांडेय ने मारपीट की थी। चिकित्सक के आवेदन पर नगर थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए बगहा उपकारा में भेज दिया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner