Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Forecast: उत्तर बिहार में 28 मई की शाम से मौसम में आएगा बदलाव, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 08:19 PM (IST)

    Weather Forecast राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के माैसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान। इसके अनुसार उत्तर बिहार में 28 मई से मौसम में परिवर्तन आए ...और पढ़ें

    Hero Image
    Weather Forecast: उत्तर बिहार में 28 मई की शाम से मौसम में आएगा बदलाव, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

    समस्तीपुर पूसा, जेएनएन। Weather will change in North Bihar from May 28: उत्तर बिहार में 28 मई की शाम से मौसम में बदलाव आएगा। इस कारण कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा भी चलने का अनुमान है। यह कहना है डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूर्वानुमान 

    27 से 31 मई तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 28 मई की शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है। इस दौरान उत्तर बिहार के कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। कुछ स्थानों पर वर्षा के समय हवा तेज रह सकती हैं। मौसम के इस बदलाव से दिन के तापमान में कमी आ सकती है। इस अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

    अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना भी है। पूर्वानुमानित इस अवधि में औसतन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता में 70 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। मंगलवार का तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

    समसामयिक सुझाव 

    किसान संभावित वर्षा को देखते हुए मक्के की कटनी, दौनी एवं दाना सुखाने के कार्य में सावधानी बरतें। मूंग की तैयार फसल की तुराई 27 मई तक कर सकते हैं। इसके बाद वर्षा की संभावना को देखते हुए तुराई करें।