Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर बिहार के जिलों में बदल सकता मौसम का मिजाज, अब दिखेगा ठंड का प्रभाव

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 08:29 AM (IST)

    Muzaffarpur Weather मुजफ्फरपुर में सुबह से मौसम साफ है। धूप खिली है मौसम में तल्खी नहीं है। बंगाल में चक्रवाती तूफान की वजह यहां भी मौसम में आंशिक प्रभाव की संभावना है हालांकि दिवाली के दिन मौसम सुहान रहा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में दिख सकता है मौसम मेें बदलाव। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। उत्तर बिहार के जिलों में अब मौसम का मिजाज बदल गया है। अब धूप में तल्खी नहीं है। तीन चार दिनों से मौसम में बदलाव देखे जा रहे । सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। दिन में धूप खिल रही है, लेकिन अब वो गर्मी नहीं है। मुजफ्फरपुर में मंगलवार को सुबह से मौसम साफ है। हल्की हवा चल रही है। मौसम विभाग ने आसमान में हल्के बादल छाए रहने व शाम ढलने के साथ ही ठंड का प्रभाव होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मौसम में बदलाव दिख सकता है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी होगी। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग तथा एक्यूवेदर की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार सुबह में पछिया चल रही है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री हो सकता है। अब शाम और रात की बात करें तो हवा की दिशा में कोई बदलाव नहीं होगा। आज न्यूनतम तापमान भी पिछले कई दिनों की तुलना में थोड़ा बढ़कर 21 डिग्री रहने का अनुमान है। शिवहर जिले में मंगलवार की सुबह मौसम सामान्य हैं। अलसुबह से धूप खिली है। आसमान में हल्के बादल छाए हुए। मौसम विभाग के अनुसार दिन गर्म रहेगा। दिन की अपेक्षा रात के तापमान में गिरावट होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम के अनुरूप खेती का विकल्प

    जलवायु में बदलाव से फसलों को भारी क्षति उठानी पड़ती है। ऐसे में हमें बदलते मौसम के अनुरूप खेती का विकल्प अपनाना होगा। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने किसानों से अधिक लाभ लेने के लिए समेकित खेती अपनाने की सलाह दी। इस पद्धति की खेती में अधिक मुनाफा मिलेगा और आय का स्रोत सदा बरकरार रहेगा। कहा कि कृषि के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, आदि से किसान अच्छी आय हासिल कर सकते हैं। आज हमें कृषि के क्षेत्र में जो सबसे लेटेस्ट टेक्नोलाजी है, उसे अपनाने की जरूरत है। जिले में असिंचित और बेकार पड़ी भूमि का उपयोग कैसे हो इस पर कृषि विभाग कार्य करें।