Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में जनसमर्थ पोर्टल के बारे में लाइव प्रसारण को देखा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 02:38 AM (IST)

    सिकंदरपुर स्थित आयकर विभाग कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में सोमवार की सुबह जनसमर्थ पोर्टल के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को देखा। मौके पर वित्तीय सेवाओं व अन्य प्रत्यक्ष कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैंकर्स टैक्सेशन अधिवक्ता व व्यवसायी मौजूद रहे।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में जनसमर्थ पोर्टल के बारे में लाइव प्रसारण को देखा

    मुजफ्फरपुर। सिकंदरपुर स्थित आयकर विभाग कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में सोमवार की सुबह जनसमर्थ पोर्टल के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को देखा। मौके पर वित्तीय सेवाओं व अन्य प्रत्यक्ष कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैंकर्स, टैक्सेशन अधिवक्ता व व्यवसायी मौजूद रहे। सभी ने उनके संबोधन को बड़े गौर से सुना। सम्मेलन कक्ष में सभी के बैठने का अच्छा इंतजाम रहा। दो बड़ा टेलीविजन लगाकर पूरे परिसर को सजाया गया था। सुबह दस बजे से ही चहलपहल शुरू हो गई। 10:30 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर डीडीआइटी क्लोन मिस्त्री, पटना हेडक्वार्टर से आयकर अधिकारी सौरभ पांडेय, कौशल कुमार, अजय कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नवीन कुमार, शंभू कुमार, अधिवक्ता प्रदीप कुमार वर्मा, संजीव कुमार अनवर, जयप्रकाश अग्रवाल, ललित केजरीवाल, जीपी तुल्स्यान, एसबीआइ, इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारी, व्यवसायी गुड्डू कुमार, अजय कुमार झा आदि मौजूद थे। बैंकिंग सेक्टर से समर्थन की अपील उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से छात्र-युवाओं और व्यवसायियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसमें बैंकिंग सेक्टर के लोगों से समर्थन की अपील की गई। कहा कि बैंकिग सेक्टर इसको आगे बढ़ाएं और लोगों की मदद करें। जनसमर्थ एप से ले सकते लोन जनसमर्थ एप पर मुद्रा लोन, स्टार्टअप, कृषि, एजुकेशन लोन की सुविधा दी गई है। क्रेडिट-लिक्ड गारंटी स्कीम से जुड़ी अहम जानकारी छात्र, युवा, किसान, व्यापारी और कारोबारी ले सकते हैं। अगर आप पढ़ाई, खेती, छोटे उद्यम या नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए भारत सरकार की मुद्रा लोन या स्टार्ट अप इंडिया लोन जैसी क्रेडिट-लिक्ड योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर आपको सभी सरकारी व निजी बैंकों और गैर-बैंकिग वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner