Bihar Elections 2025: परदेस में हैं फिर भी मतदाता सत्यापन के लिए नहीं घबराएं, ECI ने बताया समाधान
Bihar Elections 2025 विशेष पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वैसे लोग जो रोजगार पढ़ाई और किसी वोटर लिस्ट से लिंक्ड मोबाइल नंबर द्वारा ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। मुजफ्फरपुर में बीएलओ मो. रमजानी ने सराहनीय कार्य किया है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर काल करें।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Elections 2025 : विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में भी कई मतदाताओं को यह चिंता सता रही है कि वे घर से दूसरे प्रदेश में हैं तो कैसे गणना प्रपत्र भरेंगे। उनका नाम तो छूट जाएगा। ऐसे में उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है।
कोई भी मतदाता अपने वोटर लिस्ट से लिंक्ड मोबाइल नंबर द्वारा आनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। इसके लिए अपने संबद्ध मोबाइल नंबर से पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाकर आनलाइन रूप से गणना प्रपत्र भरा जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल से लागिन कर होम पेज पर जाकर फार्म भरना है। उक्त बातें शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कही।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी, बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केंद्र संख्या 330 के बीएलओ मो. रमजानी का कार्य सराहनीय एवं संतोषजनक रहा।
बूथ संख्या 330 पर पर कुल 1400 मतदाता है, जिसमें से बीएलओ ने शत प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण कर दिया तथा उसमें से 350 मतदाताओं का प्रपत्र कलेक्शन कर 66 का अपलोडिंग भी कर दिया। डीएम ने उनके कार्य की सराहना करते हुए अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि एक भी ऐसा बीएलओ नहीं रहे जिन्होंने एक भी फार्म अपलोड नहीं किया हो।
इसलिए सभी बीएलओ पूरी जिम्मेदारी के साथ गणना प्रपत्र का कलेक्शन और अपलोडिंग का कार्य मिशन मोड में में करें। उनके कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए अतिरिक्त कर्मी के रूप में विकास मित्र, किसान सलाहकार, सेविका, पंचायत सचिव आदि को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले बीएलओ/पर्यवेक्षक को चिह्नित कर कानूनी एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही। डीएम के द्वारा औराई, मीनापुर एवं बरूराज विधानसभा का भ्रमण कर प्रगति का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर काल कर प्राप्त किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।